22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: रामगढ़ में दिनदहाड़े अपराधियों ने ठेकेदार देवांशु साहा को मारी गोली, रांची रेफर

रामगढ़ के विकास नगर के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े समाजसेवी सह ठेकेदार देवांशु साहा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल ठेकेदार को तत्काल इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Jharkhand Crime News: रामगढ़ जिला अंतर्गत बिजुलिया रेलवे ओवरब्रिज के निकट विकास नगर मोड़ पर भीड़ भाड़ वाले इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने समाजसेवी सह ठेकेदार देवांशु साहा की कार पर गोली चलाई. इस गोलीबारी में देवांशु साहा को एक गोली उनके दाहिने कंधे के नीचे लगी. गंभीर रूप से घायल देवांशु को रांची रेफर कर दिया गया है. गोली चालन से पूरे क्षेत्र समेत रामगढ़ शहर में दहशत का माहौल है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, श्री साहा राज होटल के निकट स्थित अपने आवास से अपनी कार से बिजुलिया की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में मोड़ पर ओम सेनेटरी के सामने पहले से घात लगाये बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया तथा उनपर गोली चलाने लगा. दोनों युवक गोली चला रहे थे. दोनों अपराधियों ने लगभग सात-आठ गोली कार पर चलाई. कार पर पांच गोलियां लगी तथा एक गोली श्री साहा को लगी. श्री साहा को दाहिने कंधे के नीचे गोली लगी है. लेकिन, श्री साहा ने हिम्मत दिखाते हुए कार को नहीं रोका और कार को सीधे बिजुलिया स्थित पेट्रोल पंप ले जाकर रोका. वहां से उन्होंने अपने परिचित पत्रकार तरुण बागी को फोन किया. श्री बागी तुरंत श्री साहा के पास पहुंचे तथा लोगों की मदद से श्री साहा को उनके ही कार में रांची रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गये. उक्त अस्पताल में श्री साहा का प्राथमिक इलाज किया गया तथा उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया.

रांची के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

जानकारी के अनुसार, उन्हें इरबा स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. गोली चलाने के बाद दोनों युवक अपनी बाइक से विकास नगर की ओर तेजी से भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को गोली के खाली खोखे घटनास्थल पर मिले हैं. साथ ही रांची रोड स्थित अस्पताल पहुंचकर भी पुलिस ने पूछताछ की है.

Also Read: IPL गोलीकांड मामले में रामगढ़ की विधायक ममता देवी समेत 13 दोषी करार, सोमवार को सुनायी जाएगी सजा

पहले से घात लगाकर खड़ा था अपराधी

विकास नगर से मुख्य सड़क पर आने वाले मोड़ पर बाइक सवार दोनों अपराधी पहले से घात लगा कर खड़ा था. युवकों को देवांशु साहा के आने की पक्की खबर थी. अंदाज लगाया जा रहा है कि रैकी कर श्री साहा के आने-जाने का समय अपराधियों को मालूम था. बताया जाता है कि गोली चलाने वाला दोनों युवक दुबला- पतला और गोरा- चिट्टा थे. गोली चलाने के बाद दोनों युवक बाइक से तेजी से विकास नगर की ओर भाग निकला.

कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हैं देवांशु साहा

देवांशु साहा कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं. वे झारखंड बंगाली एसोसिएशन के जिला कमेटी के पदाधिकारी रह चुके हैं तथा वर्तमान में एसोसिएशन के राज्य स्तरीय पदाधिकारी हैं. साथ ही रोटरी दामोदर वैली पूर्व अध्यक्ष भी हैं. शहर में उनके हिम्मत की चर्चा हो रही है. वे गोली लगने के बाद भी नहीं रुके तथा कार चलाते हुए सुरक्षित स्थान पहुंच कर अपने लोगों को फोन कर अचेत हुए.

मामला रंगदारी से जुड़ा लग रहा है

देवांशु साहा पर गोली चलाये जाने की घटना रंगदारी से जुड़ा लग रहा है. बताया जाता है कि श्री साहा ठेकेदारी भी करते हैं. अंदाज लगाया जा रहा है कि ठेकेदारी की वजह से रंगदारी को लेकर उन पर गोली चली है. वैसे श्री साहा के बयान के बाद ही मामला साफ हो सकेगा.

Also Read: दुमका MP-MLA स्पेशल कोर्ट ने पूर्व CM बाबूलाल मरांडी समेत 7 आराेपियों को किया बरी, जानें क्या था आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें