11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव: कुढ़नी में खिला कमल, बेहद रोचक मुकाबले में भाजपा ने जदयू को हराया, जानें पूरी जानकारी

बिहार के कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है. बेहद रोचक मुकाबले में भाजपा के केदार गुप्ता ने जदयू के मनोज कुशवाहा को हरा दिया. लगातार आगे चल रही जदयू अंतिम कुछ राउंड में पीछे हुई और भाजपा ने बढ़त बरकरार ही रखा.

बिहार के कुढ़नी उचुनाव का परिणाम सामने आ गया है. भाजपा के प्रत्याशी केदार गुप्ता ने जदयू के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को सीधे मुकाबले में हरा दिया. कुढ़नी का मुकाबला अंत तक रोचक बना रहा. लगातार कई राउंड से पीछे चल रही भाजपा ने आखिरी कुछ राउंड में बाजी पलट दी और केदार गुप्ता चुनाव जीत गये.

कुढ़नी की जंग

कुढ़नी का चुनाव बेहद रोचक रहा. जब काउंटिंग शुरू हुई तो भाजपा ने लीड लेना शुरू किया. शुरु के चार राउंड में भाजपा के केदार गुप्ता आगे रहे. लेकिन उसके बाद जदयू ने पलटवार किया और मनोज कुशवाहा ने बढ़त बनाई. जदयू खेमे में खुशी आई. लेकिन ये बढ़त अगले ही राउंड में खत्म हो गयी जब भाजपा ने फिर से लीड ले लिया. भाजपा इसके बाद आठ राउंड तक आगे रही.

3632 वोटों से भाजपा की जीत

बता दें कि भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता को कुल 76648 वोट मिले. जबकि जदयू के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 73016 वोट मिले. सीधे मुकाबले में भाजपा ने जदयू पर 3632 वोटों से जीत दर्ज कर ली. वहीं भाजपा ने जब अंत में जाकर 20वें राउंड से बढ़त फिर बना ली तो बीजेपी के समर्थकों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था. वो जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हो गये थे.

जीत के बाद बयानों का दौर

बता दें कि बिहार में इस जीत के बाद भाजपा के अंदर जश्न का माहौल है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि ये महागठबंधन की उल्टी गिनती शुरू होने का संकेत है. वहीं भाजपा की जीत पर पशुपति पारस की पार्टी में भी जश्न का माहौल है. पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है.

Also Read: बिहार उपचुनाव: कुढ़नी में 20 राउंड के बाद बदल गया खेल, भाजपा ने फिर एकबार चौंकाया, जानें ताजा अपडेट
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल बोले

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस जीत को लेकर महागठबंधन पर हमला किया है और कहा कि ये जंगलराज पार्ट 2 है जिसे जनता नकार चुकी है. बता दें कि भाजपा अब विपक्षी पार्टी है और जदयू व राजद एकसाथ महागठबंधन में हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें