19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतौली में जीत का सिलसिला बरकरार नहीं रख पाई BJP, मदन भैया ने लहराया RLD का परचम

Khatauli By Election Result: खतौली विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया ने शानदार जीत दर्ज की है. रालोद प्रत्याशी मदन भैया बीजेपी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को हराकर शानदार जीत हासिल किए हैं. RLD के मदन भैया 22 हजार 165 वोटों से जीते हैं.

Khatauli By Election Result: मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया ने शानदार जीत दर्ज की है. रालोद प्रत्याशी मदन भैया बीजेपी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को हराकर शानदार जीत हासिल किए हैं. RLD के मदन भैया 22 हजार 165 वोटों से जीते हैं. अब बस मदन भैया की जीत का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

मदन भैया ने BJP प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को हराया

मदन भैया 22,165 वोटों से विजयी हुए हैं. दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सैनी हार गई हैं. मदन भैया की जीत पर RLD समर्थकों में खुशियों की लहर दौड़ उठी. वहीं दूसरी ओर BJP में मायूसी छाई हुई हैं.

कौन हैं मदन भैया

खतौली विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले मदन भैया गाजियाबाद लोनी इलाके के जावली गांव के रहने वाले हैं.  मदन भैया का रियल नाम मदन सिंह कसाना है. मदन भैया खेकड़ा विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं.

खतौली में मदन भैया ने लहराया RLD का परचम

मुजफ्फरनगर में खतौली सीट पर आज उपचुनाव की मतगणना हुई. यहां कुल 3,12,446 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,67,070 और महिला मतदाता 1,45,348 हैं. ट्रांसजेंडर वोटर 19 हैं. बीजेपी से राजकुमारी सैनी प्रत्याशी के रूप में उठी थी. जबकि रालोद से मदन भैया उठे थे. बता दें कि मदन भैया को खतौली से टोटल 90,331 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को 72,501 वोट मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें