Kurhani Election Results Update: बिहार में कुढ़नी उपचुनाव का परिणाम आज सामने आने वाला है. कुढ़नी में पड़े वोटों की गिनती गुरुवार सुबह आठ बजे से जारी है. जदयू और भाजपा के बीच यहां सीधी टक्कर है. दोनों के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. कभी भाजपा आगे निकल रही है तो कभी जदयू. लेकिन इस चुनाव में बड़े दावों के साथ मैदान में प्रत्याशी उतारने वाले मुकेश सहनी और असदुद्दीन ओवैसी के दावे फेल होते दिख रहे हैं.
कुढ़नी उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. बात शुरुआती दस राउंड की गिनती की करें तो भाजपा और जदयू में सीधी टक्कर है. जबकि मुकेश सहनी की पार्टी VIP और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM बेहद धीमी रफ्तार से यहां आगे बढ़ रहे हैं. दोनों दलों के बड़े-बड़े दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. शुरुआती 10 राउंड तक दोनों दलों के उम्मीदवारों को बेहद कम वोट मिले हैं. चुनाव के दौरान जिस तरह दोनों दलों को लेकर अनुमान लग रहे थे उस तरह का प्रदर्शन नजर नहीं आ रहा.
कुढ़नी के वोटों की गिनती शुरू हुई तो भाजपा और जदयू बड़े वोटों के साथ आगे बढ़ी. खबर लिखे जाने तक दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर शुरुआती 12 वें राउंड तक दिखी. वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी को महज 3573 वोट मिले थे. जबकि ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार को 12 वें राउंड की गिनती तक केवल 2131 वोट मिल सके थे. अभी 11 राउंड की गिनती बाकी है. कुल 23 राउंड की गिनती होनी है. लेकिन शुरुआती रुझान को देखकर ऐसा तय है कि अब जीत के दावे दोनों दलों के फेल हो चुके हैं.
Also Read: बिहार उपचुनाव: कुढ़नी में रोचक हुआ मुकाबला, जदयू-भाजपा में कांटे की टक्कर, जानें शुरुआती रुझान का आंकड़ा
बता दें कि मुकेश सहनी ने बेहद मजबूती से अपने उम्मीदवार के जीत का दावा किया था. जबकि ओवैसी की एंट्री जब कुढ़नी में हुई तो ऐसी आशंका जरुर हुई कि ओवैसी के उम्मीदवार यहां वोट काटने में बड़ी भूमिका शायद निभा जाएंगे. दरअसल, कुढ़नी में मुस्लिम वोटरों की संख्या काफी अधिक है और इनमें अधिकतर वोटर महागठबंधन के ही माने जाते हैं. लेकिन कल्पना के तहत सेंधमारी करने में दोनों दल असफल दिख रहे हैं.