रांची: झारखंड सामान्य योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के 5166 अभ्यर्थियों को फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने का अंतिम अवसर मिला है. उक्त अभ्यर्थियों को 16 दिसंबर की मध्य रात्रि तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की अधिकृत वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध रहेगा.
फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद संतुष्ट होने पर अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त कर लें, ताकि भविष्य में काम आ सके. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड नहीं करनेवाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए आयोग द्वारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा.
इतना ही नहीं अब आगे समय भी नहीं बढ़ाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि जेएसएससी ने उक्त अभ्यर्थियों का आवेदन पूर्व में रद्द कर दिया था. इसका मुख्य कारण था कि इन्होंने परीक्षा शुल्क भुगतान करने के बाद अपना फोटो व हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया था.