13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Election Result: रुझान से खुश या निराश होना कितना सही? जानें काउंटिंग के दौरान कैसे पलटती है बाजी

चुनाव परिणाम: बिहार सहित देश के दो अन्य राज्यों में चुनाव परिणाम आज सामने आना है. बिहार में उपचुनाव तो गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आज रिजल्ट आएगा. वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. रूझानों से खुश या निराश होने वाले लोग जरुर पढ़ें मतगणना में होने वाले उलटफेर को...

By Election Result: देशभर की नजरें आज कई चुनाव परिणामों पर टिकी है. एकतरफ जहां गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आना है वहीं बिहार में कुढ़नी उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती भी आज गुरुवार को की जा रही है. सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू कर दी गयी है. वहीं सभी जगहों से रूझानों का आना भी शुरू हो गया है. आइये जानते हैं कि रूझानों से लेकर परिणाम जारी होने तक की प्रक्रिया में कैसे उतार चढ़ाव आते हैं.

रूझानों से खुश या निराश होना कितना सही?

सुबह आठ बजे से लोगों की नजरें चुनाव परिणामों पर टिकी हुई हैं. लोग न्यूज चैनल और काउंटिंग सेंटर पर टकटकी लगाकर परिणाम से जुड़े हलचल जानने में लगे हुए दिखते हैं. जैसे ही वोटों की गिनती शुरू की जाती है लोगों की सांसे थमती नजर आती है. एक उदाहरण के तौर पर बिहार के कुढ़नी उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती की जा रही है. यहां कुल 23 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी. पहले राउंड की गिनती के बाद ही रूझान सामने आने लगे हैं. जिसके बाद जिसके पक्ष में रूझान आता है उसके समर्थक खुश तो जो रूझान में पीछे रहे उसके समर्थक निराश दिखने लगते हैं.

माहौल बदलने में नहीं लगती देर

रूझानों को देखकर खुश या निराश होना कहीं से उचित नहीं है. दरअसल, जैसे-जैसे मतगणना की प्रक्रिया आगे बढ़ती है, माहौल बदलना भी शुरू हो जाता है. कई बार जो आगे है वो पीछे तो जो पीछे है वो आगे निकल आता है. कई बार आगे चल रहे उम्मीदवार राउंड दर राउंड आगे भी दिखते हैं. ये सब कैसे होता है. समझिये…

Also Read: बिहार उपचुनाव: कुढ़नी में 23 राउंड होगी वोटों की गिनती, जानिये आज कबतक सामने आ जाएगा परिणाम
ऐसे पलटती है बाजी…

दरअसल, अगर 1 राउंड में 14 बूथों के ईवीएम अलग-अलग टेबल पर खोले गये तो इनमें अगर अधिकतर ईवीएम X उम्मीदवार को अधिक पड़े वोट वाले क्षेत्रों का है तो वो प्रत्याशी आगे दिखता है. लेकिन अगले राउंड या कुछ राउंड बाद अगर Y उम्मीदवार को अधिक वोट पड़े क्षेत्रों के ईवीएम खुले तो वो आगे दिखने लगता है. इसी तरह शह और मात का खेल आगे बढ़ते जाता है.

कब जीत मानते हैं तय?

काउंटिंग के दौरान अगर वोटों के बीच का अंतर बड़ा होता चला जाता है और बचे हुए ईवीएम की संख्या कम रहती है तो आगे बढ़े प्रत्याशी के खेमे में जीत को पक्की मानकर जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है. लेकिन तमाम वोटों को गिने जाने के बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी होता है. प्रत्याशी अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेकर ही आश्वस्त होते हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें