मुजफ्फरपुर. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना गुरुवार, 8 दिसंबर को होनी है. सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो जाएगी. चुनाव के नतीजे गुरुवार दोपहर 2 बजे तक आने की उम्मीद है. मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पटना में चुनाव आयोग भी कंट्रोल रूम के जरिए इस पर नजर रखेगी. नतीजे आने से पहले राजनीतिक पार्टियां न सिर्फ अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही हैं, बल्कि एक-दूसरे पर तंज भी कस रही हैं. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे बिहार में आने वाले चुनाव के लिए कई संदेश और संकेत देंगे. ऐसे में पूरे बिहार की निगाहें कुढ़नी सीट के चुनाव नतीजों पर टिकी हैं.
गुरुवार को मतगणना के बाद कुढ़नी की जनता को विधायक के तौर पर नया जनप्रतिनिधि मिलेगा, लेकिन इससे पहले कुढ़नी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है. गुरुवार की सुबह से ही कुढ़नी विधानसभा के लिए मतगणना शुरू हो जाएगी, हालांकि इससे पहले राजनीतिक बयानबाजी और जीत की दावेदारी तो हर पार्टी कर ही रही है. नेता एक दूसरे पर निशाना भी साधा जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वे लोग ईवीएम का रोना नहीं रोते हैं, जो भी जनता संदेश देती है. उसे स्वीकार करते हैं, लेकिन सत्ता पक्ष ने इस चुनाव में प्रशासनिक अराजकता दिखायी और जातीय उन्माद का भी सहारा लिया, बावजूद इसके बीजेपी के उम्मीदवार की जीत होगी.
नेता प्रतिपक्ष के बयान पर राजद ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की भाषा से ही स्पष्ट है कि भाजपा चुनाव हार गयी है और अब अनर्गल बयानबाजी कर रही है, जबकि जदयू ने भाजपा पर तंज कस्ते हुए कहा कि वे किस बात का सहारा लेते हैं चुनाव में, जातीय उन्माद का आरोप लगाने वाले लोग खुद धर्म का सहारा लेकर वोटों की गोलबंदी में लगे रहते हैं कि कुढ़नी में वे कोई चुनावी घोषणा पत्र के तहत कोई वोट मांगा है. सबसे विश्वास में तो वीआईपी पार्टी दिख रही है. पार्टी सुप्रीमो के घर आज से ही मिठाई का निर्माण शुरू हो चुका है. मुकेश सहनी विश्वास के साथ कहते हैं कि उन्हें परिणाम मालूम हैं और वो जीत रहे हैं.