पटना. बिहार में पछुआ व उत्तर पछुआ हवा ने पटना और उसके आसपास के क्षेत्राें की कनकनी बढ़ा दी है. दिन और रात के तापमान में मंगलवार की तुलना में बुधवार को कुछ खास परिवर्तन नहीं होने के बावजूद इसने ठंड के एहसास को बढ़ा दिया. सतह से 1.5 किमी की ऊंचाई पर 12 से 15 किमी तक तेजी से बहने वाली पछुआ और उत्तर पछुआ हवा से धूप में भी कनकनी महसूस हो रही थी. वहीं, हवा चलने और मौसम के शुष्क रहने से कुहासा अन्य दिनों की तुलना में कम दिखा.
पटना शहर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सापेक्षिक आर्दता 82 रही. वहीं गया में न्यूनतम तापमान गिरकर 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भागलपुर के सबौर और बांका में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पटना समेत पूरे प्रदेश का मौसम अगले पांच दिन तक शुष्क बना रहेगा. दिन और रात का तापमान अगले दो दिन तक लगभग स्थिर रहेगा. उसके बाद के तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है.