पटना. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2023 का एडमिट कार्ड बुधवार को जारी कर दिया गया है. 18 दिसंबर को आयोजित होने वाली क्लैट की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होंगी. इसके लिए परीक्षार्थी एडमिट कार्ड consortiumofnlus.ac.in/clat-2023/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में बिहार से यूजी और पीजी मिलाकर करीब पांच हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.
पटना में बनाए गए हैं पाँच परीक्षा सेंटर
परीक्षा सेंटर को लेकर कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने लिस्ट भी जारी कर दी है. पटना में पांच सेंटर बनाए गए हैं. यहां चाणक्य नेशनल ल़ॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू), मगध महिला कॉलेज, पटना सायंस कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज, डीएवी बीएसइबी में परीक्षा सेंटर बनाया गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर में एक केंद्र एलएस कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
देश भर के लगभग 130 केंद्रों पर होगी परीक्षा
देश भर के लगभग 130 केंद्रों पर 18 दिसंबर को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे के बीच ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जायेगी. आंसर की पर 19 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के अभिषेक गुंजन ने बताया कि क्लैट 2023 का आयोजन 18 दिसंबर को किया जायेगा. इसके लिए पटना और मुजफ्फरपुर में सेंटर बनाया जायेगा.
Also Read: BCECE ने जारी की काउंसलिंग की डेट, नर्सिंग व अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग आठ दिसंबर से
करीब 2700 सीटों पर एडमिशन होना है
क्लैट विशेषज्ञ लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के को-फाउंडर अभिषेक गुंजन ने बताया कि इंग्लिश, सामान्य ज्ञान, लॉजिकल रीजनिंग, लीगल रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन के प्रश्न पूछे जायेंगे. पेपर पूरी तरह कंप्रिहेंसिव होगी. करंट अफेयर्स और लीगल का हिस्सा 25-25 प्रतिशत रहेगा, लॉजिकल रीजनिंग और इंग्लिश का 20-20 प्रतिशत और डेटा इंटरप्रिटेशन 10 प्रतिशत रहेगा. गलत करने कर एक प्रश्न पर 0.25 मार्क्स निगेटिव होगा. सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक रहेंगे. कुल 150 मार्क्स के पेपर होंगे. 120 मिनट का समय मिलेगा. इस परीक्षा के माध्यम से देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में करीब 2700 सीटों पर एडमिशन होना है.