Bihar news: आरा के आयर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव के समीप बुधवार की देर शाम बेलगाम कार द्वारा एक किसान को रौंद दिया गया. तेज रफ्तार कार उनको करीब तीन मीटर तक घसीटती चली गयी. इस हादसे में उनकी मौत हो गई. मृत किसान आयर थाना क्षेत्र के असुधन गांव वार्ड नंबर 11 निवासी स्व. शिधारी सिंह के 55 वर्षीय पुत्र लाल भूखन सिंह थे.
घटना के संबंध में भतीजे राज कुमार ने बताया कि वह अपने चाचा सहित अन्य लोगों के साथ अपनी बेटी की शादी का दिन तय करने के लिए बिहिया थाना क्षेत्र के दीघापुर गांव गया था. बुधवार की शाम सभी ऑटो से गांव लौट रहे थे. इस बीच बौलीपुर गांव के समीप उसके चाचा भूखन सिंह ऑटो से उतर लघुशंका करने गए थे. उसके बाद वापस ऑटो पर चढ़ने के लिए सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान बेलगाम कार उनको घसीटती चली गयी.
घटना के बाद कार तेज रफ्तार से भागने लगी. इस वजह से कार के बंपर में फंसकर डेड बॉडी लगभग तीन मीटर तक घसीटता चला गया. ऑटो से उस कार का पीछा भी किया गया. लेकिन कार पकड़ में नहीं आ सकी. घटना के बाद घायल को तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने लाल भूखन सिंह को मृत घोषित कर दिया.
इधर, सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि किसान अपने चार भाई और दो बहन में सबसे छोटे थे. उनके परिवार में पत्नी इंद्रा देवी, पुत्री गीता कुमारी, बबिता कुमारी पुत्र उपेंद्र सिंह और अरविंद कुमार है. घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है. पत्नी इंद्रा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.