पटना. बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम कल यानि 8 दिसंबर को आयेगा, लेकिन वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के घर आज ही जीत के लड्डू बनने लगे हैं. भाजपा से अलग होकर पहली बार चुनाव मैदान में उतरे विकासशील इंसान पार्टी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. उपचुनाव में अपनी अपनी जीत के बाद होनेवाले जश्न को लेकर तरह – तरह के पकवान बनाए जा रहे हैं.
इस संबंध में पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी का कहना है कि उनकी पार्टी कुढ़नी में उम्मीद से अच्छा परफॉर्मन्स किया है. उनके प्रत्याशी नीलाभ कुमार कुढ़नी उपचुनाव में विजयी होंगे. जीत का झंडा लहरायेंगे. मुकेश साहनी ने कहा कि रिजल्ट कल आएगा, उसके बाद ही मालूम चलेगा कि जीत किसकी हुई. लेकिन, मेरा मानना है कि हमारी जो लड़ाई थी, उसमें हमने वो जीत ली है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित है.
मुकेश सहनी ने कहा कि कुढ़नी की बात करें तो हमें मालूम है कि यहां क्या होने वाला है. हमें इस बात की ख़ुशी है कि एक तरफ सात दलों का महागठबंधन तो दूसरी तरफ देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा मुझसे लड़ रही थी. इनके बीच चुनाव लड़ना ही सबसे बड़ी जीत है. भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा ने मुझे मारने की कोशिश की, मुझे मैदान से हटाने के लिए उन लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन हम जिंदा है.
एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि वो राजनीति में किसी को अछूत नहीं मानते. अगर उनकी मांग स्वीकार की जाती है तो वो जल्द ही भाजपा में भी शामिल हो सकते हैं. लेकिन, इससे पहले भाजपा को आरक्षण को लेकर जो मांग है, वह पूरा करना होगा. अगर वह हमारी इस मांग को मान लेते हैं, तो हम भाजपा में शामिल हो जाएंगे.