14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: कृषि पदाधिकारी से मारपीट मामला गरमाया, SDO की बर्खास्तगी के लिए कर्मियों का हड़ताल जारी

‍Bihar के मधुबनी सदर एसडीओ द्वारा वहां के जिला कृषि पदाधिकारी के साथ किए गए दुर्व्यवहार एवं मारपीट का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. इसके बाद से जिले के कृषि पदाधिकारी धरने पर बैठ गए हैं.

‍Bihar के मधुबनी सदर एसडीओ द्वारा वहां के जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों कर्मियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार एवं मारपीट का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. बताया जा रहा है कि मधुबनी जिला के कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार के साथ वहां के सदर एसडीओ अश्विनि कुमार ने अमर्यादित व्यवहार किया. इसके बाद से जिले के कृषि पदाधिकारी धरने पर बैठ गए हैं. पदाधिकारी और कर्मियों के हड़ताल के कारण कृषि विभाग का कार्य प्रखंडस्तर से लेकर जिलास्तर पर ठप पड़ा हुआ है. दो दिनों से विभाग का एक भी कार्य नहीं हो पाया जिसके कारण आम लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

छह दिसंबर से कर रहे अनिश्चितकालिन हड़ताल

अरवल के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मी 06 दिसंबर से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर हैं. हड़ताल के दूसरे दिन जिला कृषि पदाधिकारी डॉ विजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संयुक्त कृषि भवन के मुख्य द्वारा पर हड़ताली कर्मियों ने धरना दिया और नारेबाजी किया तथा मधुबनी के एसडीओ को बर्खास्तगी कि मांग किया. धरना प्रदर्शन में कृषि परिवार के सभी सदस्यों का मधुबनी अनुमण्डल पदाधिकारी के खिलाफ काफी आक्रोश दिखा. धरना स्थल पर धरना को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी, अरवल ने कहा कि विधि-व्यवस्था का अनुपालन कराने वाले अनुमण्डल पदाधिकारी सह अनुमण्डल दण्डाधिकारी, मधुबनी सदर के द्वारा ही विधि-व्यवस्था का उल्लंघन करते हुए असंसदीय तरीके से जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी एवं घटनास्थल पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज किया जाना बहुत ही शर्मनाक घटना है.

बर्खास्तगी होने तक हड़ताल जारी रहेगा: संघ

धरना स्थल पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने कहा कि मधुबनी अनुमण्डल पदाधिकारी बर्खास्तगी होने तक हड़ताल जारी रहेगा. धरना स्थल पर अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार, उप परियोजना निदेशक, आत्मा अमित कुमार, सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण उपेंद्र कुमार, अध्यक्ष, कृषि समन्वयक, संघ जय प्रकाश नारायण शर्मा, सुमन कुमार, शिव कुमार गोस्वामी, राकेश कुमार, अतुलेश कुमार, कुलदीप सिंह, सतीश कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक राकेश कुमार, विशाल कुमार, आत्मा कार्यालय अनिश अयंक, लिपिक, सच्चिदानन्द, किसान सलाहाकर एवं अन्य कृषि संबद्ध संगठनों के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें