18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुत गुस्से में हैं समस्तीपुर के कारोबारी, बढ़ते अपराध के लिए ADG और DIG को बीच सड़क पर घेरा

अपराधियों की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. इन सबके बीच शहर में बढ़ते अपराध को लेकर आम लोग आक्रोशित हैं. एक दिन में लूट की दो-दो बड़ी वारदातों के बाद अब कारोबारी भी काफी गुस्से में हैं और सड़क पर उतर आये हैं. पुलिस के वरीय अधिकारीयों को अब इनके आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है.

समस्तीपुर. शहर में हो रही एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं से पुलिस महकमें में भी अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. अपराधियों की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. इन सबके बीच शहर में बढ़ते अपराध को लेकर आम लोग आक्रोशित हैं. एक दिन में लूट की दो-दो बड़ी वारदातों के बाद अब कारोबारी भी काफी गुस्से में हैं और सड़क पर उतर आये हैं. पुलिस के वरीय अधिकारीयों को अब इनके आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है.

काफिले को वहां से खदेड़ दिया

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर में हुई करोड़ों की लूट की जांच के लिए मंगलवार को खुद एडीजी स्वर्ण कारोबारियों से मिलने उनके निवास स्थान पर जा रहे थे. रास्ते में ही आक्रोशित व्यवसायियों ने उनके काफिले को घेर लिया. उनके खिलाफ लोगों में बहुत गुस्सा था. बताया जाता है कि लोगों ने एक प्रकार से उनके काफिले को वहां से खदेड़ दिया. इस दौरान एडीजी के काफिले में सीआईडी की डीआईजी गरिमा मल्लिक भी मौजूद थी. लोगों का आक्रोश देख काफिले को वापस ले जाना ही पुलिस प्रशासन ने बेहतर समझा.

करीब एक घंटे तक रुका रहा काफिला

स्थानीय लोगों की माने तो समस्तीपुर के पटेल गोलम्बर के पास करीब एक घंटे तक एडीजी और सीआईडी की डीआईजी कि काफिले को आक्रोशित व्यवसायियों ने घेरे रखा. इस दौरान लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि हमलोग अब बिहार में खुद को असुरक्षित महसूस कर रह हैं. जबतक डीएम और एसपी उनलोगों की बात सुनने नहीं आयेंगे, तबतक विरोध जारी रहेगा.

एक दिन में हुई दो वारदात

मंगलवार को समस्तीपुर में 12 घंटे के अंदर लूट की दो दो बड़ी वारदात हो गयी. पुलिस के हाथ अब तक खाली है. पहले अपराधियों ने सिनेमा हॉल मालिक के घर पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इसके घटना के महज कुछ ही घंटे बाद एक स्वर्ण करोबारी की दूकान से एक करोड़ की दिनदहाड़े लूट हो गयी. इसके बाद लोगों के अंदर पुलिस प्रशासन को लेकर आक्रोश बढ़ गया. लूट मामले की छानबीन करने आये पुलिस के वरीय अधिकारियों को आक्रोश का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें