14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र एक साथ ले सकेंगे दो डिग्री, RTI से देख सकेंगे OMR शीट

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने यहां ड्यूल डिग्री प्रोग्राम लागू कर दिया है. इसके साथ ही एमसीक्यू एग्जाम की ओएमआर सीट भी नियमानुसार दिखाने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. इग्नू (IGNOU) की ओर से पिछले दिनों इस सुविधा को लागू किया जा चुका है.

Lucknow News: शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) लागू होने के बाद कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इस क्रम में छात्रों की एक बड़ी समस्या का समाधान लखनऊ विश्वविद्यालय में मिल गया है. विश्वविद्यालय ने अपने यहां ड्यूल डिग्री प्रोग्राम लागू कर दिया है. इसके साथ ही एमसीक्यू एग्जाम की ओएमआर सीट भी नियमानुसार दिखाने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है.

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र ले सकेंगे एक साथ दो डिग्री

इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र अब महज 300 रुपए प्रति विषय शुल्क देकर एमसीक्यू आधारित परीक्षाओं की ओएमआर शीट आरटीआई से देख सकेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय में दो डिग्री करने के निर्णय को स्वीकृति मिलने के बाद छात्र या छात्रा एक पाठयक्रम में नियमित डिग्री की पढ़ाई के साथ किसी दूसरे संस्थान से अन्य पाठयक्रम में भी नियमित डिग्री की पढ़ाई कर सकेंगे. इग्नू (IGNOU) की ओर से पिछले दिनों इस सुविधा को लागू किया जा चुका है.

Also Read: UP Board Exam: बोर्ड परीक्षा के लिए बढ़ी छात्रों की संख्या, हाईस्कूल और इंटर में 12 हजार अधिक रजिस्ट्रेशन
स्नातक और परास्नातक दोनों पर लागू होता है नियम

यह नियम स्नातक और परास्नातक दोनों पर लागू होता है, और इस तरह से किए गये दोनों ही कोर्स मान्य होंगे. इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय की बैठक में पीएचडी में प्रस्तावित संशोधन को लागू करने की भी स्वीकृति मिली है.इसके लिए पीएचडी कोर्स में 10 फीसदी सुपर न्यूमेरिक सीटों का प्रावधान किया गया है. अच्छी बात ये है कि इस नियम के लागू होने के बाद छात्र वर्तमान शैक्षिक सत्र में ही एडमिशन ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें