IND vs BAN 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने भारत को 272 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं इस मैच में मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. इन दोनों बल्लेबाजों भारत के खिलाफ अबतक सातवें विकेट के लिए किसी भी टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 271 रन बनाये. टीम से मेहदी हसन (100) ने नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि महमूदुल्लाह ने 77 रनों का योगदान दिया. वहीं दोनों बल्लेबाजों भारत के खिलाफ अबतक सातवें विकेट के लिए किसी भी टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश का स्कोर जब 69 रन था तब उसका पांचवां विकेट आउट हुआ था. उसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने सातवें विकेट के लिए 148 रन जोड़े. महमूदुल्लाह 77 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें उमरान मलिक ने अपना शिकार बनाया. वहीं भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. जबकि सिराज और उमरान ने दो-दो विकेट हासिल किए.
Also Read: IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने भारत को दिया 172 रनों का लक्ष्य, मेहदी ने खेली नाबाद शतकीय पारी
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान