25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN: वनडे में लगातार फ्लॉप हो रहे Virat Kohli, करियर के बेहद खराब दौर से गुजर रहे ‘रन मशीन’

IND vs BAN 2nd ODI Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ओपनिंग करने आए विराट कोहली महज 5 रन बनाकर आउट हुए. वनडे में कोहली का खराब फॉर्म जारी है. 2022 में उन्होंने अबतक वनडे क्रिकेट में महज 18.90 की औसत से रन बनाये हैं.

Virat Kohli ODI Form: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए भारत को 272 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर फेल साबित हुए. कोहली इस मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. इबादत हुसैन ने उन्हें अपना शिकार बनाया. कोहली वनडे में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. 2022 में उन्होंने अबतक वनडे क्रिकेट में महज 18.90 की औसत से रन बनाये हैं.

वनडे में बतौर ओपनर नहीं चलता कोहली का बल्ला

दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने कारण भारतीय पारी की शुरुआत करने विराट कोहली और शिखर धवन ओपनिंग करने पहुंचे थे. लेकिन कोहली दूसरे ही ओवर में इबादत हुसैन की गेंद पर विकेट दे बैंठे. कोहली केवल पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली ने अपने करियर में अभी तक 7 एकदिवसीय मुकाबलों में कुल 166 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 23.71 का रहा है. इस दौरान वह मात्र एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं और आज के मैच से पहले वह 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में बतौर ओपनर मैदान पर उतरे थे. इस मैच में वह 2 रन बनाकर आउट हुए थे.

Also Read: IND vs BAN 2nd ODI: भारत को बड़ा झटका, फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा हुए चोटिल, स्केन के लिए अस्पताल गए
https://twitter.com/Master__Cricket/status/1600442626842320896
कोहली का वनडे में इस साल सबसे खराब औसत

कोहली ने अपने करियर में पहली बार किसी साल वनडे क्रिकेट में इतने कम औसत से रन बनाए हैं. इससे पहले 2008 में उनका वनडे का औसत 31.80 का था, जो सबसे कम था. लेकिन अब 2022 में उन्होंने अपने ही इस अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस साल उन्होंने कुल 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 18.90 की औसत से सिर्फ 189 रन बनाए हैं. वहीं, बीते 3 साल से उन्होंने वनडे में कोई शतक भी नहीं लगाया है. अब तक वो वनडे में कुल 43 शतक जड़ चुके हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में उनका यह साल काफी अच्छा रहा. हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के कुल 6 मैचों में उन्होंने 98.67 की औसत और 136.41 के स्ट्राइक रेट से कुल 296 रन बनाए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें