18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में भीषण अगलगी, छह घर जले, लाखों का नुकसान, 10 मवेशी भी झुलसे

बंजरिया प्रखंड के रोहनिया गांव में हुई अगलगी की घटना में 6 घर जल कर राख हो गये. इसमें लाखों की संपत्ति के जलने की बात कही जा रही है. आग से कई मवेशी भी झुलस गये हैं. 9 बकरी और एक भैंस के झुलस जाने की सूचना है.

मोतिहारी. जिले के बंजरिया प्रखंड के रोहनिया गांव में हुई अगलगी की घटना में 6 घर जल कर राख हो गये. इसमें लाखों की संपत्ति के जलने की बात कही जा रही है. आग से कई मवेशी भी झुलस गये हैं. 9 बकरी और एक भैंस के झुलस जाने की सूचना है. उनका ईलाज चल रहा है. इस आगलगी की घटना में यमुना मुखिया, मंजू देवी, पूनम देवी, पुकार मुखिया, मुन्नी मुखिया और किशोर मुखिया के घर जलकर राख हो गए हैं.

10 मवेशी भी जल गए

जानकारी के अनुसार रोहिनिया गांव के वार्ड नं 2 में आधी रात अचानक घरों में आग लग गई. इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. इस आगलगी में नगद रुपया,कपड़ा, फर्नीचर, आभूषण व 10 मवेशी भी जल गए. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.

सभी लोग सोये हुए थे 

लोगों ने बताया कि रात में घर के सभी सदस्य सोए हुए थे. अचानक घर में आग लग गई. घर के लोगों ने हल्ला किया तो भीड़ जुट गई. घटना को लेकर जब तक कुछ समझ पाते तब तक कई घर चपेट में आ चुका था. लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. लेकिन मवेशी और घर के सामान को नहीं बचा सके.

नुकसान का हो रहा आकलन

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घटना की सूचना मिलने के बाद बंजरिया सीओ मणी कुमार वर्मा ने मौके पर सीआई को भेज कर पीड़ित परिवारों के नुकसान का आकलन करने के लिए कहा है. वहीं घटना के बाद पीड़ित परिवारों के लिए रहने खाने की समस्या हो गई है. ग्रामीणों के अनुसार सभी लोग सो रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें