भारत में दो दिवसीय दौरे पर आईं जर्मनी की विदेश मंत्री एन्नालेना बाएरबॉक ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर पुरानी दिल्ली से खरीदारी की. पुरानी दिल्ली में खरीदारी करते हुए उनकी तस्वीर को भारत और भूटान में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. उन्होंने खरीदारी की तस्वीर भी पोस्ट की है. अपने पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन लिखा कि विदेश मंत्री के दौरे का पहला दिन बेहद रोमांचक और व्यस्त रहा. विदेश मंत्री एन्नालेना बाएरबॉक ने चांदनी चौक में खरीदारी के बाद पेटीएम से पैसों का भुगतान किया.
पेटीएम से किया भुगतान: राजदूत फिलिप एकरमैन ने खरीदारी की तस्वीर पोस्ट करते हुए उसपर कैप्शन लिखा कि, विदेश मंत्री के दौरे का पहला दिन बहुत ज्यादा रोमांचक रहा. व्यस्त और सफल रहा. उन्होंने लिखा कि भारत के विदेश मंत्री से अच्छी वार्ता, सीस गंज गुरुद्वारा में दर्शन के बाद चांदनी चौक में शशि बंसल के साथ खरीदारी और भुगतान के लिए पेटीएम का उपयोग.
जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने किया ट्वीट: जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ फोटो भी पोस्ट किये हैं. तस्वीरों में बाएरबॉक ने सीसगंज गुरुद्वारा में कुछ महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाई. इसके बाद दूसरी तस्वीर में उन्हे चांदनी चौक पर एक स्थानीय दुकान पर पारंपरिक भारतीय परिधान देखते हुए देखा जा सकता है.
Packed & productive – a super exciting Day 1 of Minister @ABaerbock draws to a close.
Great talks with @DrSJaishankar, an enriching visit to Sis Ganj Gurudwara followed by shopping with Shashi Bansal in Chandni Chowk and using Paytm to pay! pic.twitter.com/dMk9ZPAx4R
— Dr Philipp Ackermann (@AmbAckermann) December 5, 2022
दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं एन्नालेना: गौरतलब है कि जर्मनी की विदेश मंत्री एन्नालेना बाएरबॉक दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंची. यात्रा के पहले दिन सोमवार को उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ऊर्जा, कारोबार और जलवायु परिवर्तन सहित द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने एवं रूस-यूक्रेन वॉर सहित वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. मुलाकात के दौरान जर्मनी की विदेश मंत्री ने कहा कि भारत की यात्रा करना दुनिया के छठे हिस्से की यात्रा करने जैसा है.
Also Read: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर बोले शरद पवार, हमारे धैर्य की न लें परीक्षा