11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व बैंक की आशंका : वित्त वर्ष 2022-23 में भी भारत की जनता को महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद नहीं

विश्व बैंक ने मंगलवार को 'नेविगेटिंग द स्टॉर्म' शीर्षक से अपनी भारत विकास रिपोर्ट जारी की है. विश्व बैंक की ओर से जारी मुद्रास्फीति का अनुमान आरबीआई की सीमा से थोड़ी अधिक है. इसके लिए मुख्य कारक काफी हद तक भोजन है.

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के पहले से महंगाई की मार झेल रहे भारत के आम उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी बड़ी खबर है और वह यह कि उन्हें चालू वित्त वर्ष 2022-23 में महंगाई से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है. विश्व बैंक की ओर से मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति के 7.1 फीसदी रहने की उम्मीद है, लेकिन उसने यह आगाह किया कि कमोडिटी की कीमतों में गिरावट मुद्रास्फीति के दबाव को कम कर सकती है. भारत की अक्टूबर की मुद्रास्फीति पिछले महीने के 7.41 फीसदी से घटकर 6.77 फीसदी हो गई, मुख्य रूप से खाद्य क्षेत्र में कीमतों में कमी के कारण यह लगातार 10वें महीने रिजर्व बैंक के आराम स्तर से ऊपर रही.

अगले वित्त वर्ष में महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद

विश्व बैंक ने मंगलवार को ‘नेविगेटिंग द स्टॉर्म’ शीर्षक से अपनी भारत विकास रिपोर्ट जारी की है. विश्व बैंक की ओर से जारी मुद्रास्फीति का अनुमान आरबीआई की सीमा से थोड़ी अधिक है. इसके लिए मुख्य कारक काफी हद तक भोजन है और हमारी उम्मीद है कि अगले साल तक मुद्रास्फीति कम हो जाएगी और आरबीआई के 2 फीसदी से 6 फीसदी के दायरे में आ जाएगी. विश्व बैंक के वरिष्ठ अर्थशास्त्री और रिपोर्ट के लेखक ध्रुव शर्मा ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अगले वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति घटकर 5.1 फीसदी हो सकती है.

मैक्रोइकोनॉमिक पॉलिसी ने चुनौतियों के प्रबंधन में निभाई अहम भूमिका

विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की राजकोषीय नीति ने मुद्रास्फीति पर उच्च वैश्विक तेल की कीमतों के प्रभाव को कम करने के लिए उत्पाद शुल्क और ईंधन पर अन्य करों में कटौती करके आरबीआई की दर कार्रवाइयों का समर्थन किया. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी आगाह किया गया है कि भारत के विकास और उपलब्ध नीति स्थान पर वैश्विक स्पिलओवर के प्रतिकूल प्रभाव को सीमित करने की कोशिश के बीच एक समझौता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मैक्रोइकोनॉमिक पॉलिसी (राजकोषीय और मौद्रिक) के दोनों लीवर ने पिछले एक साल में उभरी चुनौतियों के प्रबंधन में भूमिका निभाई है.

Also Read: शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामे के आसार, महंगाई, बेरोजगारी के अलावा इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
जिंसों की कीमतों में बढ़ोतरी से बढ़ा चालू खाता घाटा

विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से मौद्रिक नीति को कड़ा करने के परिणामस्वरूप पहले से ही बड़े पोर्टफोलियो बहिर्वाह और भारतीय रुपये का मूल्यह्रास हुआ है, जबकि वैश्विक स्तर पर जिंसों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण चालू खाता घाटा बढ़ गया है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी तर्क दिया गया है कि अन्य उभरते बाजारों की तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक स्पिलओवर से अपेक्षाकृत अलग है. यह आंशिक रूप से इसलिए है क्योंकि भारत के पास बड़े घरेलू बाजार हैं और अपेक्षाकृत कम अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रवाह के संपर्क में है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें