Ranchi News Year Mela: रांची के मोरहाबादी स्थित शहीद संकल्प चिल्ड्रेन पार्क में ACE ग्रुप की ओर से नये साल के स्वागत के लिए न्यू ईयर मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कई तरह के स्टॉल लगाये जा रहे हैं. वहीं 12 दिनों के इस मेले में कई तरह की प्रतियोगिताएं भी होंगी. स्टॉल्स लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन चालू है. वहीं प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन चालू है. यह सभी के लिए निःशुल्क है. बताते चलें कि इस न्यू ईयर मेले का मीडिया पार्टनर प्रभात खबर डीजिटल है.
22 दिसंबर में लगेगा मेला
मोरहाबादी के चिल्ड्रन पार्क में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत 22 दिसंबर से हो रहा है. यह 02 जनवरी तक चलेगा. इस कार्यक्रम में राजधानीवासियों के लिए कई तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया जाना है. संस्थान के सदस्य संगम ने बातचीत के क्रम में बताया कि करीब 150 स्टॉल लगाए जायेंगे. साथ ही अपनी कला के प्रदर्शन के लिए इन्होंने सभी युवाओं को इसमें हिस्सा लेने की अपील की है. आयोजन के अवेयरनेस को लेकर पार्क में प्रत्येक रविवार पार्क कार्यक्रम का आयोजित किया जायेगा.
11 दिसंबर को होगा कॉन्सर्ट का आयोजन
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 12 दिनों के इस मेले में कई तरह की प्रतियोगिताएं होंगी. युवाओं को विशेष रूप से मौका दिया जायेगा. वहीं थीम बेस्ड कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मेले में विश्वभर के नए साल के त्योहार मनाने के तरीके से लोग अवगत होंगे. आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कोई फीस नहीं ली जायेगी. उन्होंने बताया कि मोरहाबादी चिल्ड्रेन पार्क में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम होने जा रहा है. 11 दिसंबर को कॉन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. विशेष जानकारी 7667789409 और 6202536505 से ली जा सकती है.