बिहार में सूदखोरों के आतंक से जुड़े मामले पर सुनवाई करते हुए ही हाईकोर्ट ने सूबे के ऐसे गुंडा बैंक पर कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसके लिए एक एसआइटी का गठन हुआ और ताबड़तोड़ छापेमारी भी की गयी. लेकिन एक के बाद एक करके ऐसे कई मामले अलग-अलग जिलों से लगातार सामने आ रहे हैं जिसमें सूदखोरों के मकड़जाल में फंसकर लोग तबाह हो रहे हैं. ऐसी ही एक घटना पूर्णिया जिले से सामने आई है जहां सूदखोरों ने एक अधेड़ को अगवा कर लिया और बंधक बना लिया.
पूर्णिया में कर्ज का पैसा चुका नहीं पाने पर एक दबंग ने हथियार के बल पर एक अधेड़ को अगवा कर लिया. अगवा करने के बाद अब फोन पर कर्ज के एक लाख के बदले चार लाख देने का दबाव बनाया जाने लगा. जिसकी शिकायत लेकर आए पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है.
मामले में सहायक खजांची थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर आरोपी युवक को फोन कर थाना बुलाया गया. बकाये रुपये के लेन-देन को लेकर आरोपित ने एक व्यक्ति को बंधक बना लिया था, जिसे छोड़ दिया है. जल्द ही दोनों पक्षों के मामले को निपटा लिया जायेगा.
Also Read: Bihar: हैंड ग्रेनेड बमों को खिलौना समझकर घर ले आया बच्चा, पिन निकालते ही फैलने लगा धुंआ और फिर…
इधर, आवेदक शंकर कुमार चौधरी ने बताया कि चाय की दुकान खोलने के लिए उसने विवेकानंद कॉलोनी के एक व्यक्ति से एक लाख रुपये कर्ज लिया था. बाद में इस कर्ज के बदले वह सूद के तौर पर उससे हर माह पैसे वसूलने लगा. सूद के पैसे देने से मना करने पर वह हथियार तान दिया करता था. इस बीच मेरी माली हालत कमजोर पड़ गयी. मेरी मां को कैंसर हो गया और मेरे पिताजी के कमर की हड्डी टूट गयी. जिस वजह से वह एक लाख रुपये देने से असमर्थ हो गया.
आवेदक ने बताया कि सोमवार को सूदखोर ने दबाव बनाने के लिए उसके दोस्त राजा कुमार के पिता रामदेव मंडल को यह कहकर अगवा कर लिया कि चार लाख बतौर रंगदारी के तौर पर दो अन्यथा तुम्हारा दोस्त के पिता की जान ले लेंगे. जिसके बाद पुलिस की शरण लेनी पड़ी. बता दें कि इस मामले में बंधक बना लेने की पुष्टि पुलिस की ओर से भी हुई है.
Posted By: Thakur Shaktilochan