UP Assembly Winter Session 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन योगी सरकार ने अपना वर्ष 2022- 23 का अनुपूरक बजट पेश किया. विधानसभा में 33 हजार 769.54 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया है. सत्र की आज यानी मंगलवार को विपक्ष के हंगामे के साथ शुरुआत हुई. इस बीच सपा विधायक अतुल प्रधान के विधानसभा से फेसबुक लाइव करने पर उनको विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 1 बजे तक के लिए सत्र से बाहर कर दिया.
दरअसल, समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक अतुल प्रधान को विधानसभा की कार्यवाही का फेसबुक पर सीधा प्रसारण करने को लेकर सदन के अध्यक्ष सतीश महाना की नाराजगी का सामना करना पड़ा है. विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा सदस्यों ने सोमवार को हुए रामपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदाताओं को कथित रूप से मतदान से रोककर ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ किये जाने के खिलाफ सदन के बीचों बीच आकर प्रदर्शन किया था.
महाना ने कहा कि, मामले की जांच-पड़ताल में यह पता चला है कि सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान ने सदन की कार्यवाही का फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया है. महाना ने प्रधान को पूरे सत्र के लिये सदन छोड़ने का निर्देश दिया, जिसके बाद सपा विधायक सदन से चले गये. अन्य सपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से यह कहते हुए अपने निर्णय पर पुनर्विचार की गुजारिश की कि प्रधान पहली बार सदन के सदस्य बने हैं और उन्हें सदन के नियमों की पर्याप्त जानकारी नहीं है.
Also Read: UP Assembly: सपा विधायक नाहिद हसन ने ली विधान सभा सदस्यता की शपथ, अध्यक्ष सतीश महाना ने कही ये बात
इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कानून की अनदेखी कोई बहाना नहीं है. उन्होंने रियायत देते हुए कहा कि प्रधान को सदन से बाहर किए जाने की कार्रवाई सिर्फ एक दिन के लिये लागू रहेगी. सपा सदस्यों द्वारा बहुत मान-मनौव्वल करने पर महाना ने प्रधान को मंगलवार अपराह्न एक बजे के बाद से सदन की कार्यवाही में शामिल होने की इजाजत दे दी.