Ram Mandir: अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. जल्द ही राम मंदिर का पहला मंजिल बनकर तैयार हो जाएगा.
इसके बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. अभी सोशल मीडिया पर राम मंदिर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अगले साल बनकर तैयार हो जाएगा. और जनवरी 2024 में रामलला अपने स्थान पर विराजमान हो जाएंगे.
इन तस्वीरों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शेयर किया है. ताकि श्रद्घालुओं को मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराया जा सके.
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं राम मंदिर का गर्भगृह व फाउंडेशन बन कर तैयार हो गया है. और तराशे गए खंभे खड़े किए जा रहे हैं.
जनवरी 2024 से श्रद्घालु रामलला के दर्शन कर पाएंगे. इसी टाइमलाइन को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य हो रहा है.
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मंदिर निर्माण के लिए तराशे गए खंभों को लगाया जा रहा है.
गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण के लिए खंभों को तराशने का काम साल 1992 से शुरू हो गया है. इन सभी खंभों का इस्तेमाल किया जाएगा.
भगवान श्री राम मंदिर के प्रथम तल में करीब 166 स्तंभ लगाए जाएंगे. ये सभी खंभें 20-20 फीट ऊंचे होंगे. अगले साल दिसंबर 2023 तक रामलला के मंदिर के भूतल निर्माण का कार्य हो पूरा हो जाएगा.