16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी! अब रांची-हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर खुलेगा रेल कोच रेस्टोरेंट

Indian Railways: ट्रेन में हर तरह के लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है. अब रांची रेल डिविजन हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर रेल कोच रेस्टोरेंट (Rail coach restaurant) खोलेगा. इसके लिए जल्द ही कोच का ई-ऑक्शन होगा. इसके साथ ही यात्री स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठा सकेंगे

Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए रांची रेल डिविजन हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर रेल कोच रेस्टोरेंट (Rail coach restaurant) खोलेगा. इसके लिए जल्द ही कोच का ई-ऑक्शन होगा. रेस्टोरेंट में आनेवाले यात्री यादगार अनुभव के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठा सकेंगे. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों के बैठने की शानदार व्यवस्था होगी. इंटीरियर बेहद ही खूबसूरती के साथ डिजाइन किया जायेगा, ताकि यहां आनेवाले लोगों को एक लग्जरी रेस्टोरेंट में भोजन करने जैसा अनुभव प्राप्त हो. रेस्टोरेंट में शानदार टेबल के साथ ही खूबसूरत लाइटिंग और मनमोहक गुलदस्ते लगाये जायेंगे.

ट्रेन के पुराने कोच का रंग-रोगन कर बनाया जायेगा रेस्टोरेंट

ट्रेन के पुराने कोच का रंग-रूप बदलकर रेस्टोरेंट बनाया जायेगा. इसमें यात्रियों को रेलवे स्टेशन का माहौल देने के लिए एसी कोच के दोनों तरफ रेलवे स्टेशन जैसी सजावट की जायेगी. रेस्टोरेंट के मेन्यू में स्टार्टर के साथ-साथ शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के खानों को शामिल किया जायेगा. वहीं भोजन पराेसने वाले कर्मी भी अलग-अलग परिधान में होंगे, जो झारखंड की संस्कृति के साथ-साथ रेलवे को भी बढ़ावा देंगे.

Also Read: रांची के पहाड़ी मंदिर पर भी अतिक्रमण शुरू, जानिए इसके पीछे का कारण
राज्य के ऐतिहासिक स्थानों को जान सकेंगे लोग

रेल कोच रेस्टोरेंट में झारखंड के ऐतिहासिक स्थानों के फोटो कोच की दीवार पर पेंटिंग के जरिये दिखाये जायेंगे. इस कोच में कुल नौ टेबल होंगे, जहां 50 लोग बैठ कर भोजन का लुत्फ उठा सकेंगे. रेस्टोरेंट में मॉड्यूलर किचन भी बनाया जायेगा.

कई जगहों पर खुल चुके हैं कोच रेस्टोरेंट

रेलवे देश के कई रेलवे स्टेशन के बाहर कोच रेस्टोरेंट खोल चुका है़ आसनसोल रेलवे स्टेशन पर कोच रेस्टोरेंट पहले से चल रहा है. अलीपुरद्वार मंडल में न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, मदारीहाट, लतगुरी में कोच रेस्टोरेंट की स्थापना की गयी है. मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर में भी कोच रेस्टोरेंट चलाये जा रहे हैं.

पहले रांची रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की योजना थी. लेकिन रांची स्टेशन का री-डेवलपमेंट किये जाने के कारण अब हटिया स्टेशन पर इसे खोलने की योजना है. इसके लिए जल्द ही ई-ऑक्शन किया जायेगा.

-निशांत कुमार, सीनियर डीसीएम

स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन की दी गयी जानकारी

रांची रेल मंडल में एटीवीएम ( ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन ), अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस ऐप ) तथा मासिक सीजन टिकट से संबंधित जागरूकता अभियान रांची, हटिया, मुरी, लोहरदगा एवं झालदा स्टेशन में चलाया गया. इस दौरान यात्रियों को एटीवीएम तथा मोबाइल पर अनारक्षित टिकट प्रणाली की सुविधाओं, इस्तेमाल तथा इनके द्वारा टिकट प्राप्त करने की जानकारी दी गयी. साथ ही यात्रियों को मासिक सीजन टिकट बनवाने की प्रक्रिया एवं उसके लाभ के बारे में बताया गया. मौके पर सीनियर डीसीएम निशांत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें