26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय टीम के पास हॉकी में विश्व चैंपियन बनने के लिए सब कुछ मौजूद, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का दावा

हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन जनवरी 2023 में भारत में किया जाना है. भारतीय हॉकी टीम को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. पाकिस्तान हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ताहिर जमां ने भी कहा कि भारतीय टीम के पास वह सब कुछ है जो उसे वर्ल्ड चैंपियन बना सकता है.

नयी दिल्ली : पाकिस्तान हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ताहिर जमां का मानना है कि भारत 47 साल के इंतजार के बाद दोबारा विश्व चैंपियन बन सकता है अगर वे मेजबान होने के दबाव का सामना कर पाएं और अपने खेल में निरंतरता दिखाएं. पाकिस्तान की 1994 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे जमां ने कहा कि स्वदेश में बड़े टूर्नामेंट में खेलने के अपने फायदे और नुकसान होते हैं. जमां ने कहा कि मैं कहूंगा कि इस बार भारत के पास अच्छा मौका है.

घरेलू मैदान का मिलता है फायदा

उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो घरेलू मैदान, घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का फायदा है, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह नुकसान की स्थिति भी हो सकती है. घरेलू दर्शकों और स्थानीय मीडिया के दबाव से उन्हें सावधान रहना होगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अनुशासित हॉकी खेलने और भावुक नहीं होने से मदद मिलेगी. मैं कहूंगा कि भारतीय टीम के प्रदर्शन में मैंने जो निरंतरता देखी है उससे पता चलता है कि उनके पास वह सब कुछ है जो उन्हें इस बार विश्व चैंपियन बना सकता है.

Also Read: दिलीप तिर्की हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और झारखंड के भोलानाथ सिंह निर्विरोध बने महासचिव
भुवनेश्वर में होगा आयोजन

एफआईएच विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जायेगा. अपने जमाने के दिग्गज फारवर्ड जमां को लगता है कि आगामी टूर्नामेंट बेहद प्रतिस्पर्धी होगा. उन्होंने कहा कि फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका ऐसी टीमें हैं जो किसी भी तरह का उलटफेर कर सकती हैं लेकिन दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जर्मनी और शायद अर्जेंटीना बड़ी टीमें हैं जिन पर नजर रखनी होगी.

टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने जीता था कांस्य

पाकिस्तान के लिए 252 अंतरराष्ट्रीय मैच में 134 गोल करने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि मैं इस बार ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड को बेल्जियम से ऊपर रखूंगा. लेकिन देखते हैं टूर्नामेंट कैसे आगे बढ़ता है. सबसे अच्छी टीम विश्व कप जीते. बता दें कि भारतीय हॉकी टीम इस समय काफी मजबूत है. बड़ी से बड़ी टीम को भी परेशान करने की काबलियत रखती है. टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भी भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और कांस्य पदक जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें