22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के चास सर्किल में बिजली विभाग ने 3556 लोगों का कनेक्शन काटा, 3.65 करोड़ बिल बाकी

बिजली विभाग ने राजस्व वसूली को लेकर तेवर सख्त कर लिया है. यही कारण है कि 30 नवंबर तक चास सर्किल क्षेत्र के 3556 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया है. इन सभी के पास विभाग का तीन करोड़ 64 लाख 85 हजार रुपये बकाया है.

बिजली विभाग ने राजस्व वसूली को लेकर तेवर सख्त कर लिया है. यही कारण है कि 30 नवंबर तक चास सर्किल क्षेत्र के 3556 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया है. इन सभी के पास विभाग का तीन करोड 64 लाख 85 हजार रुपये बकाया है. वहीं, 30 नवंबर तक 261 लोगों पर विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इन पर 51.56 लाख रुपये जुर्माना किया गया है.

विभाग ने मारा छापा

बताते चलें कि इन दिनों जेबीवीएनएल की ओर से बकाया बिजली बिल वसूली करने के लिए लगातार निर्देश दिया जा रहा है. इसको लेकर विभाग की ओर से कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता सहित सभी कनीय अभियंता को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. आदेशानुसार सभी प्रमंडल क्षेत्र के विद्युत कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा रहा है और राशि वसूल की जा रही है.

Also Read: धनबाद के एसएसएलएनटी कॉलेज में 12 स्थायी शिक्षक के भरोसे पांच हजार छात्राओं का भविष्य

चास प्रमंडल क्षेत्र में सबसे अधिक कनेक्शन काटा

जानकारी के मुताबिक 30 नवंबर तक बकायेदारों के खिलाफ चलाये गये अभियान में चास प्रमंडल क्षेत्र में सबसे अधिक 1521 कनेक्शन काटे गये हैं. इन सभी के पास विभाग का एक करोड़ 52 लाख 40 हजार रुपये बिजली बिल के रूप में बकाया है. तेनुघाट प्रमंडल में 1223 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया है. इन पर एक करोड़ 39 लाख 35 हजार रुपये बिजली बिल बाकी है. लोयाबाद प्रमंडल क्षेत्र में 812 लोगों का कनेक्शन कटा है. इन पर 73 लाख 10 हजार रुपये बकाया है. दूसरी ओर चास प्रमंडल क्षेत्र में 122 बकायेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर 25 लाख 78 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है. तेनुघाट प्रमंडल क्षेत्र में 79 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर 19 लाख 85 हजार रुपये और लोयाबाद प्रमंडल में 60 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पांच लाख 93 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.

लगातार की जा रही है कार्रवाई

चास सर्किल क्षेत्र के विद्युत अधीक्षण अभियंता डीएम साहू ने बताया कि बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ लगातार विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कनेक्शन भी काटा जा रहा है. इसके अलावा बकायेदारों के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है और जुर्माना वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का बकाया पांच हजार से अधिक है उनका कनेक्शन काटा जा रहा है. अगर समय पर बिल जमा नहीं हुआ तो विभाग की ओर से कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें