16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण का मतदान खत्म, जानिए कहां कितनी हुई वोटिंग?

Gujarat Election 2022 Phase 2 Voting: गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार यानि 5 दिसंबर को मतदान समाप्त हो गया. दूसरे चरण में मतदान के लिए कुल 14 हजार 975 पोलिंग बूथ बनाए गए थे.

Gujarat Election 2022 Phase 2 Voting: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए सोमवार यानि 5 दिसंबर को मतदान समाप्त हो गया. दूसरे चरण के समापन के बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT को सील कर दिया. दूसरे चरण में 93 सीट के लिए अपराह्न तीन बजे तक औसतन 50.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. दूसरे चरण में मतदान के लिए कुल 14 हजार 975 पोलिंग बूथ बनाए गए थे और 1.13 लाख चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है.

साबरकांठा जिले में सबसे अधिक मतदान

गुजरात विधानसभा के दूसरे व अंतिम चरण के चुनाव में राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीट पर सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहा. निर्वाचन आयोग ने कहा कि अपराह्न तीन बजे तक, साबरकांठा जिले में सबसे अधिक 57.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, इसके बाद बनासकांठा में 55.52 प्रतिशत मतदान हुआ. अहमदाबाद जिले में 44.67 प्रतिशत मतदान हुआ. वडोदरा में 49.69 प्रतिशत मतदान हुआ.

पीएम मोदी और अमित शाह ने किया मतदान

निर्वाचन आयोग ने कहा कि पहले तीन घंटों में 41 बैलट यूनिट, 40 कंट्रोल यूनिट और 109 वीवीपैट खराब होने के कारण बदले गए. प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद शहर के रानिप क्षेत्र के निशान हाई स्कूल में एक मतदान केंद्र पर सुबह अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया. जबकि, उनकी मां हीराबा ने भी गांधीनगर जिले के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद शहर के नारनपुरा इलाके में एक नगरपालिका केंद्र में अपना वोट डाला.

BJP और AAP ने सभी 93 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

दूसरे चरण के मतदान में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा बीजेपी नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर तथा कांगेस नेता जिग्नेश मेवाणी भी मैदान में हैं. दूसरे चरण में बीजेपी और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सभी 93 सीट पर, कांग्रेस 90 सीट पर और उसकी सहयोगी एनसीपी दो सीट पर चुनाव लड़ रही है. अन्य दलों में बीटीपी ने 12 और बसपा ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

2017 के चुनाव परिणाम पर एक नजर

साल 2017 के विधानसभा चुनावों में, बीजेपी ने इन 93 में से 51 और कांग्रेस ने 39, सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि तीन सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई थी. मध्य गुजरात में, बीजेपी ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस को 22 सीट मिली थी. लेकिन, उत्तर गुजरात में कांग्रेस ने 17 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा को 14 सीट मिली थी. गुजरात में 1 दिसंबर को पहले चरण में 89 सीट पर करीब 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग के अनुसार, चुनाव में कुल 2.51 करोड़ मतदाताओं में से 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं हैं.

Also Read: Gujarat Election 2022 : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने किया मतदान, CM पद का है चेहरा!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें