11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Assembly Winter Session: सीएम योगी ने मुलायम को किया याद, कहा- राजनीति के संघर्षशील युग का हुआ अंत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के निधन को देश व प्रदेश की बड़ी क्षति बताया. उन्होंने मुलायम सिंह यादव को जमीन से जुड़ा नेता बताया और उनके समाजिक कार्य की तारीफ की. सीएम ने कहा कि मुलायम सिंह 1989, 1993 और 2003 में मुख्यमंत्री बने.

Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा गया. इस पर चर्चा के उपरांत योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपना वर्ष 2022-23 का अनुपूरक बजट पेश किया. इसके साथ ही विधानसभा सदन की कार्यवाही मंगलवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.

सदन में मुलायम को दी गई श्रद्धांजलि

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेताजी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे. मुलायम सिंह यादव के निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हो गया. मैं उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं.”

मुलायम का निधन प्रदेश और देश की बड़ी क्षति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के निधन को देश व प्रदेश की बड़ी क्षति बताया. उन्होंने मुलायम सिंह यादव को जमीन से जुड़ा नेता बताया और उनके समाजिक कार्य की तारीफ की. सीएम ने कहा कि मुलायम सिंह 1989, 1993 और 2003 में मुख्यमंत्री बने. इसके अलावा केंद्र की देवगौड़ा सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे.

मुलायम के राजनीतिक जीवन को किया गया याद

सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक जीवन को याद करते हुए कहा कि वह 10 बार विभिन्न सदनों के सदस्य रहे. 1967 में विधान सभा के सदस्य चुने गए. 1977 में पहली बार राज्य मंत्री, 1980 में लोक दल के अध्यक्ष, 1982 से 1985 तक उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विपक्ष के नेता के रूप में पद संभाला था.

2004 में मैनपुरी से लोकसभा चुनाव जीता

1990 में वह चंद्रशेखर की पार्टी जनता दल (समाजवादी) में शामिल हुए. सीएम योगी ने कहा कि 1992 में उन्होंने समाजवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की स्थापना की. 2004 में मैनपुरी क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता. 2014 में उन्होंने 16वीं लोकसभा चुनाव के दौरान दो सीटों आजमगढ़, मैनपुरी से चुना लड़ा और दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Also Read: UP Assembly Winter Session: योगी सरकार ने पेश किया 33 हजार 769 करोड़ का अनुपूरक बजट, मंगलवार को चर्चा
विपक्ष ने भी मुलायम के कार्यों का किया स्मरण

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की अनुपस्थिति में समाजवादी पार्टी के विधायक व विधानसभा में मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने भी श्रद्धांजलि व्यक्त की. इनके अलावा कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा मोना, बसपा नेता उमाशंकर सिंह, अपना दल एस के नेता व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ. संजय निषात समेत अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि व्यक्त की और मुलायम सिंह यादव के कार्यों का स्मरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें