18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G-20 Summit: केंद्र सरकार ने बुलायी सर्वदलीय बैठक, सम्मेलन के लिए सुझाव मांगने, रणनीतियों पर होगी चर्चा

राष्ट्रपति भवन में होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में हिस्सा लेने के लिये आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने पुष्टि की है. साथ ही उम्मीद है कि कई अन्य राज्य के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.

G-20 Summit: जी-20 की अध्यक्षता अभी भारत के हाथ में है. ऐसे में एक साल के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन भारत की मेजबानी में किया जाना है. भारत की मेजबानी में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुझाव मांगने, रणनीतियों पर चर्चा करने और अंतिम रूप देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है. सोमवार को बुलायी गई इस सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा लेंगे. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की ओर से करीब 40 दलों के अध्यक्षों को बैठक में आमंत्रित किया गया है.

आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे

राष्ट्रपति भवन में होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि इस बैठक में हिस्सा लेने के लिये आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने पुष्टि की है. साथ ही उम्मीद है कि कई अन्य राज्य के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. साथ ही इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है. जानकारी हो कि भारत ने एक दिसंबर को आधिकारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की है. इस साल दिसंबर से देश के विभिन्न स्थानों पर 200 से अधिक जी20 बैठकों की मेजबानी किए जाने की उम्मीद है.

Also Read: PM Modi Casts Vote: हर बार लोकतंत्र के त्योहार में शामिल होते है PM मोदी, देखें पिछले दस साल की तस्वीरें
अगले साल नौ और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन

जानकारी हो कि अगले साल नौ और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन होना तय हुआ है. इससे पहले देश के विभिन्न हिस्सों में जी20 की कई बैठकें आयोजित की जाएंगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी बैठक में हिस्सा लेंगी. हालांकि उन्होंने कहा है कि वह तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर इसमें हिस्सा लेंगी. जानकारी हो कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता लेने के बाद भारत के 100 ऐतिहासिक स्थलों पर जी-20 के नए लोगो को प्रदर्शित किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें