16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बरौनी-कटिहार रूट की कई ट्रेनें 4 दिनों तक रद्द, इन ट्रेनों के मार्ग बदले गये, जानिये पूरी जानकारी

Bihar Train News: बरौनी एवं न्यू बरौनी रूट लाइन पॉइंट पर इंटरलॉकिंग पॉइंट के कार्य की वजह से बरौनी-कटिहार रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. जबकि कई ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है. जानिये पूरी जानकारी...

Bihar News: कटिहार- बरौनी रेलखंड के बीच बरौनी रेलवे स्टेशन पर बरौनी एवं न्यू बरौनी रूट लाइन पॉइंट पर इंटरलॉकिंग पॉइंट के कार्य होने से पांच से नौ दिसंबर तक या तो परिचालन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है या ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. इंटरसिटी सहित दो जोड़ी सवारी गाड़ी रद्द रहेगी. रेल मुख्यालय के अनुसार पटना कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस पांच से नौ दिसंबर तक रद्द रहेंगी. इसी तरह से दो जोड़ी सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया है.

कटिहार-समस्तीपुर के बीच चलने वाली ट्रेन

कटिहार से समस्तीपुर एवं समस्तीपुर से कटिहार सवारी गाड़ी छह से नौ दिसंबर तक रद्द रहेगी. कटिहार से बरौनी व बरौनी-कटिहार सवारी गाड़ी जो कटिहार से बरौनी जाती है. यह गाड़ी छह से आठ दिसंबर व बरौनी से कटिहार जाने वाली गाड़ी छह से नौ दिसंबर तक रद्द रहेगी. इन गाड़ियों के अलावा कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. यह गाड़ी बरौनी नहीं जायेंगी.

अवध आसाम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन

डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन पांच से सात दिसंबर तक किया गया है. यह गाड़ी खगड़िया नरहन होते समस्तीपुर जायेगी. यह गाड़ी बरौनी नहीं जाकर समस्तीपुर से नरहन खगड़िया होते हुए कटिहार पहुंचेगी.

Also Read: भागलपुर-पटना के बीच एक और ट्रेन का उद्घाटन इस महीने, बांका व गोड्डा का भी कर सकेंगे सफर, जानें शेड्यूल
इन गाडियों के भी मार्ग बदले गये

गाड़ी संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस जोगबनी से आनंद विहार जाती है. यह गाड़ी पांच से सात दिसंबर तक खगड़िया, नरहन, समस्तीपुर, मुजफ्फर होते हुए पाटलिपुत्र जायेगी. आनंद विहार जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस गाड़ी भी पांच से सात दिसंबर तक मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, नरहन होते खगड़िया पहुंचेगी. अमरपाली एक्सप्रेस कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस पांच से 12 दिसंबर तक खगड़िया नरहन होते समस्तीपुर होते हुए जायेगी. अमरपाली अमृतसर से कटिहार आती है. इस गाड़ी के रूट में परिवर्तन कर दिया गया है.

महानंदा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन

महानंदा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है. यह कटिहार नहीं आयेगी. यह ट्रेन किशनगंज, मालदह टाउन, कुमादपुर होते हुए किऊल-मोकामा होते पटना जायेगी. महानंदा एक्सप्रेस जो दिल्ली से सिक्किम तक जाती है. इसके रूट में परिवर्तन करते हुए इसे मोकामा मालदा टाउन होते किशनगंज तक चलाया जायेगा.

कटिहार -टाटानगर जाने वाली गाड़ी का भी मार्ग परिवर्तन

कटिहार से टाटानगर जाने वाली गाड़ी का भी मार्ग परिवर्तन करते हुए अगले आदेश तक इसे मुंगेर रूदलपुर होते किऊल हो कर चलाया. इसी तरह से जो ट्रेन टाटा से कटिहार जाती है इस गाड़ी के मार्ग में परिवर्तन किया गया. अब ये ट्रेन किऊल मुंगेर होते खगड़िया होकर कटिहार जायेगी. लोकमान्य तिलक से डिब्रूगढ़ जाने वाली दादर एक्सप्रेस सात दिसंबर से अगले आदेश तक किऊल जमालपुर होकर खगड़िया अप डाउन करेगी.

रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

12567 सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस 6 से 8 दिसंबर तक रद्द की गयी है. 13227/28 सहरसा-राजेन्द्र नगर ट्रेन सहरसा पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 6 से 8 दिसंबर तक नहीं चलेगी. वहीं 13205/06 सहरसा पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस 5 ,6 और 7 दिसंबर को रद्द की गयी है. 18625/26 कोसी एक्सप्रेस भी कैंसिल की गयी है जो हटिया से पूर्णिया कोर्ट तक चलती है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें