Deoghar Rohini Power Sub Station Grid: देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी डढ़वा नदी पुल के समीप स्थित रोहिणी पावर सब स्टेशन ग्रिड में नकाबपोश अपराधियों ने कार्यरत दो कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.घटना शुक्रवार की रात को घटित हुआ है.अपराधी रात करीब सात बजे परिसर में घुसे और सुबह चार बजे तक लूटपाट करते रहे. अपराधियों की संख्या करीब 30-35 की थी.
ग्रिड कर्मियों को बनाया बंधक
अपराधियों ने ग्रिड में कार्यरत कर्मी अविनाश कुमार व मुकेश कुमार सिंह के साथ मारपीट कर घायल कर दिया है.इसके बाद परिसर में रखे 5एमभीए पावर ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काट कर कॉपर तार सहित अन्य सामान को अपने साथ ले गया.तथा ट्रांसफार्मर के तेल को क्षतिग्रस्त कर दिया.इससे झारखंड बिजली निगम लिमिटेड को 42 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है.घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी व विधुत विभाग के वरीय पदाधिकारी पावर सब स्टेशन पहुंच कर जांच पड़ताल किया.घटना के संबंध में जसीडीह के इंडस्ट्रियल इस्टेट के कनीय विधुत अभियंता दुर्गेश नंदन सहाय ने थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है.
कैसे हुई घटना
अपराधियों ने पावर सब स्टेशन ग्रिड के पीछे साइट की चारदीवारी में लगे फेसिंग तार को काट कर प्रवेश किया. इसके बाद सभी अपराधियों ने दोनों कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और घायल कर दिया. इसके बाद हथियार का भय दिखाकर दोनों को कपड़े से बांध दिया और कंट्रोल रूम में पूरी रात जमीन पर सुलाए रखा. जाते समय अपराधियों ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया. अपराधियों ने कटर से परिसर में रखे ट्रांसफार्मर को काट कर तांबे की तार,कॉपर सहित अन्य सामान निकाल कर फरार हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी ग्रिड के मुख्य दरवाजे का ताला तोड कर भाग गए.
ग्रिड कर्मी के भाई ने दी जेई को दी सूचना
कर्मी मुकेश कुमार सिंह के भाई को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद उसने मोबाइल से कनीय विधुत अभियंता को जानकारी दी. इसके बाद अभियंता ने इसकी सूचना थाना को दिया.सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया.घटना को लेकर कनीय विधुत अभियंता ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है.घटना को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी करने में जुटी हुई है.पुलिस द्वारा कुछ संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई है.