मुजफ्फरपुर: अब किसी को रोजगार के लिये बाहर जाने की जरुरत नहीं है. अब दूसरे स्टेट के लोग हमारे यहां काम करने आयेंगे. हमारे यहां जो भी प्रोडक्ट बनाये जायेंगे, उन्हें कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी और राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भेजे जायेंगे.
बियाडा में लेदर कलस्टर में काम करने वाली जीविका दीदी को लाने व ले जाने के लिये वाहन की भी सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिये 25 जीविका दीदी को वाहन खरीद करने के लिये दस दस लाख रुपये प्रदान किये गये है. इन रुपये से जीविका दीदी वाहन खरीद करेगी और उसी वाहन से काम करने वाली जीविका आयेगी और अपने घर जायेगी.
सोनी देवी, प्रियंका कुमारी, मीना कुमारी, कविता देवी, राधा देवी, कांति देवी, अंजू कुमारी, विनिता कुमारी, मंजू कुमारी और बबिता कुमारी.
दरअसल, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बेला इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को बैग क्लस्टर के प्रथम फेज का उद्घाटन किया. मेगा बैग क्लस्टर के तहत प्रथम फेज में 10 महिला उद्यमियों के यूनिट की शुरुआत की गयी. इसमें एक साथ 264 दीदीयां काम कर सकती हैं.
मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत जीविका की 39 सदस्यों का चयन बैग क्लस्टर में इकाई स्थापित करने के लिए किया गया था. इनमें 10 महिला उद्यमियों के व्यवसाय की शुरुआत हुई. इस मौके पर आमिर सुबहानी ने कहा कि प्रदेश उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. मुजफ्फरपुर बैग क्लस्टर विकास का एक नया मॉडल है.