26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: सीएम योगी के आगमन से पहले चला अतिक्रमण अभियान, मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद की गई कार्रवाई

Bareilly News: बरेली में सीएम योगी के आगमन से पहले अतिक्रमण अभियान चलाया गया. नगर निगम की टीम ने कोतवाली से अयूब खां चौराहा तक के अतिक्रमण को हटाया. हालांकि, दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन निगम टीम के सामने दुकानदार टिक नहीं पाए.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में 7 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. उनके आने से पहले रविवार को नगर निगम की प्रवर्तन दल टीम ने कोतवाली चौराहा से कुतुब खाना चौराहा तक अतिक्रमण अभियान चलाया. टीम ने दुकानों के आगे से अतिक्रमण को हटाया. इसका दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन निगम टीम के सामने दुकानदार टिक नहीं पाए. टीम ने कार्रवाई की चेतवानी दी. इसके बाद दुकानदार शांत हो गए.

जाम से निजात के लिए हो रहा है ओवरब्रिज का निर्माण

शहर के कुतुबखाना पर जाम से निजात के लिए ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है. इसके साथ ही रोड के दोनों ओर फड़ दुकानदारों ने कपड़े की दुकान लगा ली हैं. जिसके चलते राहगीरों का निकलना काफी मुश्किल हो गया है. इन्हीं शिकायतों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया था. इसके बाद नगर निगम को अतिक्रमण अभियान चलाने के निर्देश दिए.

सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद की गई कार्रवाई

सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद नगर निगम की प्रवर्तन दल टीम ने रविवार को कोतवाली चौराहा से अतिक्रमण अभियान की शुरुआत की. दुकादनारों ने टीम का विरोध किया. अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल पटेल ने दुकानदारों को शांत कराया. इसके बाद अभियान आगे बढ़ा. कुमार टाकीज चौराहा के पास भी कुछ दुकानदारों ने टीम के विरोध में नारेबाजी की.

सीएम के आगमन से पहले चल रहा है अतिक्रमण अभियान

टीम के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने डांट फटकार कर शांत किया. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर भी अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. शहर के डेलापीर, बरेली कॉलेज, ईंट पजाया चौराहा, पीलीभीत बाईपास आदि से अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा. यह अभियान सोमवार से शुरू हो सकता है.

Also Read: UP Municipal Election: बरेली में सियासी सूरमाओं का आरक्षण ने बिगाड़ा गणित, जानें क्या है रिजर्वेशन

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें