20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow: डोली से पहले उठी अर्थी…आंसुओं के सैलाब में डूबा परिवार, स्टेज पर बेटी की मौत से पसरा मातम

दूल्हे विवेक और अन्य लोगों को कुछ समझ में नहीं आया, उन्होंने शिवांगी को उठाने की कोशिश की. उसे पानी के छीटें डालकर होश में लाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह बेसुध पड़ी रही. शिवांगी की अचानक बिगड़ी हालत को देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया और समारोह में अफरा-तफरी मच गई.

Lucknow: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के भदवना गांव में एक शादी समारोह में ऐसी घटना घटित हुई जिससे, खुशियां मातम में बदल गई. यहां जयमाला के दौरान स्टेज पर दुल्हन अचानक चक्कर खाकर गिर गई. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां, डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद दोनों ही परिवारों में मातम छा गया. परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया. हादसे के बाद स्वजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

जयमाला कार्यक्रम के दौरान हुई घटना

भदवाना गांव निवासी राजपाल शर्मा की 21 वर्षीय बेटी शिवांगी शर्मा की शुक्रवार रात बारात बुद्धेश्वर से आई थी. समारोह में वर- वधु दोनों पक्षों के लोग खासे खुश नजर आ रहे थे. दुल्हन शिवांगी को सजा-धजा कर उसकी सखियां जयमाला स्टेज तक लेकर आईं. जयमाला का कार्यक्रम पूरा हुआ. वर और वधु जयमाला स्टेज पर फोटोग्राफी करा रहे थे. इसी दौरान अचानक शिवांगी गिर गई.

वैवाहिक समारोह में घटना से हर कोई हतप्रभ

दूल्हे विवेक और अन्य लोगों को कुछ समझ में नहीं आया, उन्होंने शिवांगी को उठाने की कोशिश की. उसे पानी के छीटें डालकर होश में लाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह बेसुध पड़ी रही. शिवांगी की अचानक बिगड़ी हालत को देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया और समारोह में अफरा-तफरी मच गई. वर वधू पक्ष के लोगों के चेहरे की हवाइयां उड़ने लगीं. परिवारीजन उसे आनन-फानन में कसमंडी स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां से उसे लारी कार्डियोलजी सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है.

मातम में बदली शादी की खुशियां

दुल्हन की मौत की खबर से शादी समारोह मातम में बदल गया. घटना के बाद दूल्हन की मां कमलेश कुमारी, छोटी बहन सोनम और भाई अमित सहित अन्य परिजनों की चीख से पूरा माहौल गमगीन हो गया.

Also Read: Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी का यूपी के मौसम पर दिखेगा असर, ठंडा और कोहरा बढ़ाएगा मुश्किलें
दुल्हन की मौत से दूल्हा सदमे में

वहीं शादी के बाद सुखद जीवन का सपना सजाए विवेक भी सिर पकड़े बैठे रहा. दूल्हन की मौत का भारी सदमा उसे भी लगा है. बेटी की मौत से गमजदा राजपाल ने बताया कि शिवांगी उनकी लाडली थी. डोली उठने से पहले उसकी अर्थी उठानी पड़ी. शनिवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं शादी के दिन युवती के हार्ट अटैक की घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें