13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Zoo: नये साल पर पटना के चिड़ियाघर में दिखेंगे ये जानवर, जू ऑथोरिटी ने शुरू की तैयारियां

Bihar News: पटना आने वालों के लिए घूमने-फिरने के ठिकानों में चिड़‍ियाघर का स्‍थान काफी खास है. यहां लोग प्रकृति का सान्‍न‍िध्‍य का आनंद उठाने पहुंचते हैं. यहां ढेरों जीव-जंतुओं के साथ ही हरियाली भरा वातावरण शहरी भागदौड़ से थके लोगों को सुकून देता है.

Patna Zoo: पटना जू में जेब्रा बबली को अब इसी महीने साथी मिल सकता है. वहीं वाइल्ड डॉग, ब्लैक स्वान, गौर और नर जेब्रा आकर्षण के केंद्र बनेंगे. पहले जू में एक मादा जेब्रा थी और गौर का पिंजरा खाली था. ऐसे में जू प्रशासन की ओर से लगातार जानवरों को लाने के लिए विभिन्न जू से बातचीत जारी थी. इसमें मैसूर जू से बातचीत का एडवांस स्टेज पूरा हो चुका था और उनकी ओर से सेंट्रल जू ऑथोरिटी को कंसेंट भेजा जा चुका है. अब सेंट्रल जू ऑथोरिटी ने इसे मंजूर कर लिया है.

मैसूर से मंगाया जाएगा जेब्रा

जू में मौजूद एक जिराफ के बदले मैसूर जू से एक नर जेब्रा, गौर, ब्लैक स्वान और वाइल्ड डॉग के जोड़े जू में लाये जायेंगे. पटना जू प्रशासन की ओर से अब जानवर को लाने के लिए सरकार की अनुमति के लिए आवेदन दिया जायेगा. इसके बाद जू से टीम मैसूर जू के विजिट पर जायेगी और जानवर को एग्जामिन करेगी.

नये साल पर जू में दिखेंगे ये जानवार

एनिमल एक्सचेंज की प्रक्रिया के कई पड़ाव हैं, जैसे-कब और कैसे टीम जानवर को किस रूट से लेकर जायेगी, इस दौरान कई प्रोटोकॉल फॉलो करने होते हैं. सरकार से अनुमति मिलते ही यह प्रक्रिया इसी महीने शुरू हो जायेगी और नये साल में ये जानवर पटना जू में मौजूद होंगे.

जानवरों की सूची

  • बाध

  • अफ्रीकी शेर

  • ब्लैक स्वान

  • वाइल्ड डॉग,

  • साउथ अफ्रीका के जिराफ

  • डबल हार्न राइनो

  • इम्पाला

  • घडिय़ाल, आदि

आपको बता दें कि पटना जू में पहले से भी काफी वन्‍य जीव रखे गए हैं। यहां शेर, बाघ, जिराफ, जेब्रा और गैंडा प्रमुख प्रमुख आकर्षण हैं. पक्ष‍ियों की भी ढेरों प्रजातियां यहां देखने को मिलती हैं.

घूमने-फिरने के ठिकानों में चिड़‍ियाघर का स्‍थान है खास

गौरतलब है कि पटना आने वालों के लिए घूमने-फिरने के ठिकानों में चिड़‍ियाघर का स्‍थान काफी खास है. यहां लोग प्रकृति का सान्‍न‍िध्‍य का आनंद उठाने पहुंचते हैं. यहां ढेरों जीव-जंतुओं के साथ ही हरियाली भरा वातावरण शहरी भागदौड़ से थके लोगों को सुकून देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें