25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया में अब तक चार दारोगा भेजे गये जेल, पुलिस महकमा में मचा हड़कंप, जानें क्या है मामला

Bihar news: कर्तव्य में लापरवाह चार दारोगा को अबतक जेल भेजा जा चुका है. पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार पुलिस पदाधिकारियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है .

खगड़िया: कर्तव्य में लापरवाह चार दारोगा को अबतक जेल भेजा जा चुका है. पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार पुलिस पदाधिकारियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है . भ्रष्ट पुलिस अधिकारी यदि अभी भी नहीं तो सुधरेंगे तो जेल जा सकते हैं.

दारोगा को घूस देने वाले के विरुद्ध भी हुई प्राथमिकी

घूस लेनदेन के आरोपित दारोगा शंकर पोद्दार को घूस देने वाले के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. सदर पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने दारोगा को घूस देने वाले अंजनी कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दारोगा दयाशंकर को ठाठा के अंजनी कुमार पासवान द्वारा घुस देने का ऑडियो वायरल हुआ था .

भ्रष्ट दारोगा को भेजा गया भागलपुर जेल

घूस लेने के आरोपित दारोगा शंकर पोदार को भागलपुर जेल भेज दिया गया है. दारोगा शंकर पोद्दार के साथ घूस लेनदेन करने वाले युवक के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी. सदर इंसपेक्टर पवन कुमार सिंह ने नगर थाना में आवेदन देकर कहा कि दो दिसंबर को सोशल मीडिया में मोरकाही थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शंकर कुमार पोद्यार द्वारा किसी केस में अभियुक्त को लाभ पहुंचाने के एवज में लेन-देन की बात का ऑडियो वायरल हुआ था. उन्होंने कहा कि मोरकाही थाना कांड संख्या-19/22, दिनांक 08.03.2022 के अप्राथमिकी अभियुक्त अंजनी कुमार, पिता बिन्दो पासवान, साकिन पूर्वी ठाठा, वार्ड संख्या 10, थाना मानसी निवासी मोबाइल नंबर 8544453220 से मुखिया रागिनी देवी सबलपुर को धमकी दी गयी थी.

उक्त मामले में मोरकाही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मोबाइल धारक अप्राथमिकी अभियुक्त अंजनी कुमार जेल जाने से पहले अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए कांड के अनुसंधानकर्ता शंकर पोद्दार के साथ रुपये लेने देन किया था . जिसका आडियो वायरल होने की पुष्टि हुई है. अंजनी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

भ्रष्टाचार में लिप्त चार दारोगा अब तक भेजे गए जेल

केस नंबर-1, खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए कई कार्रवाई कर चुके हैं. भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेज चुके हैं. जिसमें मोरकाही थाना के दारोगा शंकर पोद्दार को घूस लेने के मामले में जेल भेजा गया है. बीते दो दिसंबर को दारोगा शंकर पोद्दार का घूस लेने का ऑडियो वायरल हुआ ।एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने का आदेश दिया.

केस नंबर 2

जिले के नगर थाना में पदस्थापित एसआई राजकुमार सिंह को थाना परिसर स्थित उनके आवास पर विगत 31 मई को जाम छलकाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. एसपी अमितेश कुमार के आदेश पर इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर शराबी दारोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया था. बताया गया था कि उक्त दारोगा की जांच में 80 प्रतिशत अल्कोहल की पुष्टि भी हुई थी.

केस नम्बर 3

शराब के नशे में धुत्त गोगरी थाना के दारोगा अरुण झा को एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया और उसपर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया था . मैं जाता है लोगों ने एसपी अमितेश कुमार को सूचना दिया कि दारोगा पीकर हंगामा कर रहा है एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा को गिरफ्तार करा दिया.

केस नम्बर 4

उम्र पचपन एवं दिल बचपन वाले दारोगा जी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मानसी के दारोगा केस के मामले में गरीब विधवा महिला के साथ गलत नियत से फोन पर बातें कर रहा था. एसपी को शिकायत मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा अमलेन्दु सिंह को जेल भेज दिया. बताया जाता है कि पीड़ित महिला लक्ष्मी देवी ने दारोगा के कारनामे की शिकायत की थी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें