JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शनिवार को ललन सिंह ने नामांकन दाखिल किया. वर्तमान अध्यक्ष ललन सिंह ने तीन सेट में नामांकन पत्र दिल्ली के पार्टी कार्यालय में दाखिल किया. बताया जा रहा है कि तीनों सेट में दस-दस अलग-अलग प्रस्तावक शामिल किए गए हैं. ललन सिंह के नामांकन में बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित जदयू के कई वरिष्ठ नेता मौके पर मौजूद थे. बता दें कि नामांकन की आखिरी तिथि चार दिसंबर है. हालांकि समझा जा रहा है कि आखिरी दिन किसी अन्य नेता का नामांकन इस पद के लिए आने की संभावना नहीं के बराबर है.
ललन सिंह वर्तमान में भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पार्टी में उनकी छवि एक कदावर नेता की है. ऐसे में समझा जा रहा है कि आखिरी दिन भी ललन सिंह के खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए कोई दूसरा नेता खड़ा नहीं होगा. अगर पार्टी का कोई अन्य नेता ललन सिंह के सामने अध्यक्ष पद के लिए खड़ा नहीं होता है कि तो ललन सिंह को निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है. गौरतलब है कि बिहार में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी पार्टी के आंतरिक चुनाव में निर्विरोध चुने गए थे. उससे भी बड़ी बात ये है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही ललन सिंह के नाम पर मोहर लगा दिया है.
बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए तीन दिसंबर को अधिसूचना जारी की गयी है. वहीं नाम वापसी की तिथि 5 दिसंबर रखी गयी है. इस दिन नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. इसके साथ ही पार्टी ने 10 और 11 दिसंबर को पार्टी की बैठक और खुला अधिवेशन का आयोजन किया है. पहले अधिवेशन का आयोजन दिल्ली में किया जाना था. फिर पार्टी के द्वारा तय किया गया कि बैठक और अधिवेशन का आयोजन पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जाएगा.