16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर विदेशी छात्रा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, निलंबित

पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय के एक अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने बताया, प्रोफेसर (62) के खिलाफ छात्रा का शील भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

हैदराबाद विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर विदेशी छात्रा के साथ दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगा है. प्रोफेसर को आरोप लगने के बाद हिरासत में ले लिया गया है. इधर इस मामले में विश्वविद्यालय ने भी बयान जारी कर इस घटना की निंदा की है और प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी.

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी की शिकायत के बाद प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय के एक अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने बताया, प्रोफेसर (62) के खिलाफ छात्रा का शील भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: महिला एंकर से दुर्व्यवहार मामले में बुरे फंसे अभिनेता श्रीनाथ भासी, KFPA ने लगाया प्रतिबंध

इस कारण से छात्रा का बयान अबतक दर्ज नहीं कराया जा सका

अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता स्नातकोत्तर की छात्रा है और वह अंग्रेजी या हिंदी में बात नहीं कर पा रही है, इसलिए उसका बयान दर्ज कराने के लिए अनुवादक की मदद मांगी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

Also Read: बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर के साथ दिल्ली में Indigo के कर्मियों ने किया दुर्व्यवहार, जानें क्या है मामला

आरोपी प्रोफेसर पर छात्रा के चुंबन लेने का आरोप

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर ने शुक्रवार शाम को अपने निवास पर छात्रा का चुंबन लेने और उसे गले लगाने का प्रयास किया.

हैदराबाद विश्वविद्यालय का बयान आया सामने

विदेशी छात्रा के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में हैदराबाद विश्वविद्यालय ने बयान जारी किया और घटना की निंदा की है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ देवेश निगम ने बयान जारी कर बताया कि आरोपी प्रोफेसर रवि रंजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया कि घटना 2 दिसंबर की है और विदेशी छात्रा के साथ दुर्व्यवहार के मामले की विश्वविद्यालय कड़ी निंदा करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें