Lucknow: प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को नेता सघन जनसंपर्क और जनसभाओं में जुटे रहे.
रामपुर में जहां उपचुनाव मुख्य रूप से आजम खां के हवाले है और अखिलेश जनसभा कर चुके हैं. वहीं मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. सैफई कुनबे से लेकर पार्टी के सभी बड़े नेता वहां प्रचार में जुटे हुए हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने यहां से डिंपल यादव की जीत को अपनी प्रतिष्ठा का विषय भी बना लिया है. वह प्रसपा कार्यकताओं से लगातार लोगों के बीच जाकर डिंपल के लिए वोट की अपील करने को कह रहे हैं. शिवपाल यादव स्वयं भी लोगों से निरंतर संवाद बनाये हुए हैं.
डिंपल की जीत के लिए शिवपाल ने न सिर्फ अखिलेश यादव से अपना मनमुटाव भुला दिया है, बल्कि उन्होंने भतीजे को ‘छोटे नेताजी’ की पदवी भी दी है. उन्होंने कहा कि मैनपुरी में हम डिंपल की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने डिंपल की जीत को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि अकेले जसवंतनगर से वह एक लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगी.
शिवपाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पुलिस-प्रशासन के दम पर चुनाव लड़ रही है. हमारे चुनाव में भी पुलिस ने सख्ती दिखाई थी. उस दौरान भी मतदाता सूची से कई नाम काटे गए थे. बावजूद इसके हम 90 हजार से अधिक मतों से जीते थे. इस बार भी डिंपल को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे.
वहीं उन्होंने प्रसपा के अस्तित्व को लेकर कहा कि पहले हम अलग-अलग थे, अब हम लोग एक हो गए हैं. इसलिए उपचुनाव बाद हम और अखिलेश इस विषय पर बात करेंगे.
Also Read: UP By-Election: आज थम जाएगा उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर, 5 दिसंबर को मतदाता रचेंगे इतिहास
उपचुनाव के प्रचार का शोर आज शाम 6 बजे थम जाएगा. एक लोकसभा और दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होना है. तीनों क्षेत्रों में आज शाम 6 बजे तक रोड शो, रैलियां, सभा, नुक्कड़ सभा से प्रचार हो सकेगा.