19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में UPPCB के फैसले से स्लाटर हाउस के 25 हजार लोग बेरोजगार, भूख हड़ताल की चेतावनी

कंपनी के लोगों का कहना है कि किसी भी उद्योग को बंद करने से पहले नोटिस भेजा जाता है. लेकिन, कोई नोटिस नहीं दिया गया. नियम विरुद्ध फैक्टरी को सील किया गया है. इससे हजारों लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है.

Bareilly News: बरेली में यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का एक फैसला बफैलो मीट से जुड़े लोगों की परेशानी के साथ उनके रोजगार पर संकट का सबब बन गया है. नगर निगम की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत मारिया फ्रोजन एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मॉडर्न स्लाटर हाउस है.

25 हजार लोग करते हैं काम

यहां से बफैलो मीट की सप्लाई बरेली शहर, देहात, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर आदि शहरों में होती है. कंपनी में हजारों कामगार हैं. इसके अलावा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 25 हजार लोग रोजगार करते हैं, लेकिन, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण से जुड़ी कमियां आदि की शिकायत के बाद कंपनी को सील कर दिया.

कंपनी को नहीं दिया गया नोटिस

इससे मारिया फ्रोजन फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मीट प्रोसेसिंग का कार्य बंद हो गया है, जिसके चलते यहां काम करने वाले लोगों का रोजगार छीन गया है. कंपनी के लोगों का कहना है कि किसी भी उद्योग को बंद करने से पहले नोटिस भेजा जाता है. लेकिन, कोई नोटिस नहीं दिया गया. नियम विरुद्ध फैक्टरी को सील किया गया है.इससे हजारों लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है.

भूख हड़ताल की चेतावनी

प्रदूषण बोर्ड के फैसले के खिलाफ मुस्लिम सेवा संघ के अध्यक्ष नदीम कुरेशी ने कार्यकर्ताओं के साथ भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. उन्होंने फैसले को गलत बताया है. इसके साथ ही सील खोलने की मांग की. उनका आरोप है कि एक पड़ोसी जिले के विधायक की फर्जी शिकायत पर फैक्टरी को सील किया गया है. शिकायत की जांच भी नहीं की गई है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर लोगों को बेरोजगार करने का आरोप

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पसमांदा समाज को जोड़ने की कोशिश में जुटे हैं, युवाओं को रोजगार दे रहे हैं. मगर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लोगों को बेरोजगार करने पर तुला है. उन्होंने फैक्टरी मालिक हाजी शकील कुरैशी को समाजसेवी बताते हुए उनके यूपी का पहला मॉर्डन सरकारी स्कूल, इस्लामियां गर्ल्स कॉलेज आदि के कराए गए कार्यों को भी गिनाया.

पड़ोसी जिले के विधायक ने की शिकायत

कुछ समय पहले पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर की मीरानपुर कटरा विधानसभा के विधायक ने शिकायत की थी.उनकी शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है.स्थानीय विधायक, और सांसद भी पड़ोसी जनपद के विधायक की शिकायत से हैरान हैं. भाजपा के स्थानीय 9 विधायक, 2 सांसदों को कोई कमी नजर नहीं आई. बरेली के जनप्रतिनिधि लोगों के रोजगार के लिए रोजगार मेले लगवा रहे हैं. मगर, पड़ोसी जिले के विधायक उद्योग बंद करवाने में लगे हैं. बताया जाता है कि यह विधायक कई अन्य उद्योगों की भी शिकायत कर चुके हैं.

Also Read: UP By Elections: भाजपा, सपा और RLD में कड़ा मुकाबला, जानें BSP की गैर मौजूदगी से किसको मिलेगा फायदा
1,095 मीट दुकान बंद

बरेली मंडल, और आसपास के जिलों में 1,095 मीट दुकानों को मॉर्डन स्लाटर हाउस से मीट की सप्लाई होती थी. यह दो दिन से बंद है. इस कारण दुकान बंद हैं. एक बड़ी आबादी भी सब्जी पर आ गई है. इससे सब्जियों के दामों में इजाफा हो गया है. कोरोना के बाद पहली बार मीट की दुकान बंद हो गई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें