पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव अभी सिंगापुर में हैं. उनका 5 दिसंबर को किडनी का ऑपरेशन किया जाने वाला है. इसको लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पटना से दिल्ली और फिर सिंगापुर के लिए निकल चुके हैं. वहीं, इस बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता लालू यादव के साथ ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की हैं, जिसका कैप्शन में लिखा है ‘हमने ईश्वर न देखा है..’
राजद सुप्रीमो काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. उनका अब किडनी ट्रांसप्लांट किया जाना है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपनी किडनी दे रही हैं. वहीं, रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू यादव के साथ एक खूबसूरत सा तस्वीर ट्विटर पर साझा की हैं. इसमें वो अपने पिता की स्वास्थ्य परीक्षण या उनकी मदद करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखी हैं कि ‘हमने ईश्वर न देखा है, मगर ईश्वर के रूप में अपने पापा को देखा है.’ वहीं, इस तस्वीर में एक बेटी द्वारा अपने पिता की सेवा करते भी देखा जा सकता है.
हमने ईश्वर न देखा है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 3, 2022
मगर ईश्वर के रूप में
अपने पापा को देखा है☺️🧿🤞🙏 pic.twitter.com/sOEp6FEwea
बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी देने का फैसला किया है. उनकी किडनी काफी हद तक लालू यादव के किडनी से मैच किया है. 5 दिसंबर को लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाना है. लालू यादव पहले ही सिंगापुर जा चुके हैं. उनके साथ राबड़ी देवी और मीसा भारती भी गई हैं. वहीं, रोहणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती हैं.
वहीं, लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव भी सिंगापुर जा सकते थे. लेकिन अभी वो कुढ़नी उपचुनाव में व्यस्त थे. तेजस्वी यादव शुक्रवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली से वो सिंगापुर जाएंगे. ऑपरेशन के समय तेजस्वी यादव भी सिंगापुर में मौजूद रहेंगे. शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट से पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली से परिवार के साथ सिंगापुर के लिए रवाना होंगे.