21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में बिजली कटौती को लेकर JSIA के अध्यक्ष बोले- इसी तरह कटौती होती रही, तो बंद होने लगेंगे इंडस्ट्री

झारखंड में बिजली की व्यवस्था दिन-ब-दिन खराब होते जा रही है. बिजली कटौती को लेकर JSIA के अध्यक्ष अंजय पचेरीवाला ने कहा कि अगर इसी तरह बिजली कटौती होती रही, तो उद्योग-धंधे बंद होने लगेंगे.

Jharkhand News: झारखंड में बिजली की व्यवस्था काफी खराब हो चुकी है. अधिकारी गंभीर नहीं हैं. रांची में भी कई क्षेत्र हैं, जहां हर दिन आठ से 10 घंटे की बिजली कटौती हो रही है. स्थिति सुधर नहीं रही है. अगर आनेवाले दो से तीन माह तक यही स्थिति रही, तो अप्रैल 2023 के बाद यहां के इंडस्ट्री बंद होने लगेंगे. बिजली की लचर व्यवस्था के कारण ऑर्डर समय पर पूरा करना मुश्किल हो रहा है. झारखंड में 50 हजार से अधिक छोटी-बड़ी एमएसएमइ यूनिट हैं. यह बात झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (JSIA) के अध्यक्ष अंजय पचेरीवाला ने शुक्रवार को जेसिया हॉल में कही.

Also Read: साहिबगंज जेल में बंद विजय हांसदा से ED ने की पूछताछ, इस बात का किया खुलासा
प्रोफेशनल के हाथों सौंपी जाये बिजली व्यवस्था

जेसिया अध्यक्ष ने कहा कि जेबीवीएनएल ने झारखंड के 22 साल में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है. आखिर ऐसी संस्था को रखने का क्या औचित्य है? सुझाव है कि बिजली व्यवस्था को प्रोफेशनल के हाथों सौंप दिया जाये. सारी स्थिति ठीक हो जायेगी. जिनके पास कोई विकल्प नहीं है, वे मजबूर हैं.

Also Read: Jharkhand News: पूजा सिंघल ने ED से कहा था झूठ, उनका ही निकला बैंक ऑफ बड़ौदा का एकाउंट
जेबीवीएनएल कर रहा है मनमानी

उन्होंने कहा कि जेबीवीएनएल काफी मनमानी कर रहा है. सिक्योरिटी डिपोजिट पर सभी उपभोक्ताओं को सालाना ब्याज देने का प्रावधान है, लेकिन दशकों से उपभोक्ताओं को वंचित रखा जा रहा है. उपभोक्ताओं को न्यूनतम 21 घंटे प्रतिदिन बिजली देनी है. वरना फिक्स्ड चार्ज में अनुपातिक छूट देने का प्रावधान है, लेकिन इसे लागू नहीं किया जा रहा है. न्यायालय द्वारा उपभोक्ताओं के पक्ष में दिये गये फैसले को लागू नहीं किया जा रहा है. अनावश्यक विवादों से उपभोक्ताओं को उलझा कर परेशान किया जा रहा है. इस अवसर पर जेसिया के उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, मानद सचिव रंधीर शर्मा, संयुक्त सचिव शिवम सिंह और दीपक मारू उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें