14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Board Exam Time Table 2023: एमपीबीएसई ने बदली बोर्ड परीक्षा की तारीख, यहां देखें नया शेड्यूल

MP Board Exam Time Table 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया. शेड्यूल चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है mpbse.nic.in

MP Board 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल (MP Board Exam Time Table) घोषित कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की मध्य प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे शेड्यूल चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – mpbse.nic.in

किस तारीख से होंगी परीक्षाएं

राज्य में क्लास दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च 2023 से शुरू होंगी और 27 मार्च 2023 तक चलेंगी. परीक्षा की कुल अवधि तीन घंटे की होगी. एग्जाम सुबह 9 बजे से शुरू होगा और दोपहर में 12 बजे तक चलेगा. वहीं क्लास बारहवीं के एग्जाम 02 मार्च 2023 से शुरू होंगे और 01 अप्रैल 2023 तक चलेंगे. ये परीक्षाएं भी तीन घंटे की ही होंगी.

परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले तक ही मिलेगा प्रवेश

MPBSE ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया है। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:30 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले तक ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा लिखने से पहले छात्रों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा।

MP Board 2023: पहले मंत्री ने की थी ये घोषणा

इससे पहले पांच नवंबर को, राज्य के शिक्षा मंत्री, इंदर सिंह परमार ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से घोषणा की थी कि कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 से 28 फरवरी, 2023 तक और सैद्धांतिक परीक्षा एक से 31 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएंगी. पेन-एंड-पेपर मोड में कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा आयोजित करेगा. बोर्ड जल्द ही मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए पूरी डेट शीट वेबसाइट- mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर जारी करेगा.

इसके साथ ही शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण सत्रों वादी परीक्षा दूरी वर्षीय पाठ्यक्रम और विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा बीपीएससी दिवसीय पाठ्यक्रम का परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें