15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCECE : मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए मॉपअप राउंड का फ्रेश रजिस्ट्रेशन आज से, जानें कब होगा नामांकन

अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2022 के तहत स्टूडेंट्स मॉपअप राउंड में शामिल हो सकते हैं. स्टूडेंट्स तीन से आठ दिसंबर रात 10 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

बिहार के मेडिकल, डेंटल व वेटनरी कॉलेजों में सेकेंड राउंड एडमिशन के बाद भी सीटें खाली रह गयी है. इन खाली सीटों पर एडमिशन के लिए फ्रेश आवेदन मांगें गये हैं. नीट यूजी 2022 में सफल स्टूडेंट्स जो अब तक रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गये हैं वे फ्रेश रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इन खाली सीटों पर एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने मॉपअप राउंड के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का लिंक शनिवार से एक्टिव कर दिया जायेगा.

फ्रेश रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2022 के तहत स्टूडेंट्स मॉपअप राउंड में शामिल हो सकते हैं. स्टूडेंट्स तीन से आठ दिसंबर रात 10 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. स्टूडेंट्स फीस का भुगतान आठ मार्च रात 11:59 तक कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार नौ दिसंबर रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं. मॉपअप राउंड का मेरिट लिस्ट 13 दिसंबर को जारी कर दिया जायेगा. सीट मैट्रिक्स 14 दिसंबर को जारी किया जायेगा. वहीं, एडमिशन के लिए ऑफलाइन काउंसेलिंग 15 दिसंबर को होगा. फीस व एमाउंट का भुगतान 18 दिसंबर तक कर सकते हैं.

85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया समाप्त 

बोर्ड ने कहा है कि फर्स्ट व सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन लेने वाले सभी स्टूडेंट्स का डिटेल भी बीसीइसीइबी वेबसाइट पर जल्द जारी कर देगा. गौरतलब है कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटों पर सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन प्रक्रिया एक दिसंबर देर रात समाप्त हो गई. एडमिशन के बाद भी करीब 20 से अधिक एमबीबीएस सीटें खाली रह गयी है.

तीन दिसंबर को रिक्त सीटों की जानकारी होगी जारी 

रिक्त सीटों की जानकारी बीसीइसीइबी तीन दिसंबर को वेबसाइट पर जारी करेगा. इसके साथ राज्य के सरकारी मेडिकल, डेंटल कॉलेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल कॉलेजों में खाली सीटों पर मॉपअप राउंड के तहत एडमिशन होगा. राज्य के 85 प्रतिशत में एमबीबीएस और बीडीएस मिला कर 1151 सीटों पर एडमिशन होना है. बीसीइसीइबी के अनुसार 1121 सरकारी एमबीबीएस और 30 सरकारी बीडीएस सीटों पर एडमिशन होगा.

प्राइवेट में एमबीबीएस में 150 सीटें बढ़ी

  • प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के 150 सीट बढ़ गये हैं. बीसीइसीइबी परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल तुर्की मुजफ्फरपुर को सत्र 2022-23 में एमबीबीएस में एडमिशन की अनुमति दे दी गयी है.

  • कॉलेज के सभी 150 सीटों को मॉपअप राउंड में अन्य संस्थानों के रिक्त सीटों के साथ शामिल किया जायेगा और इन पर एडमिशन होगा.

  • राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन होना है. इसमें सरकारी एमबीबीएस के 1121 व डेंटल के 30 सीटों पर एडमिशन होगा.

  • प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 900 सीटें पर एडमिशन होना था, लेकिन आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने के कारण प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या 1050 हो गयी है.

  • प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में 240 सीटों पर एडमिशन होगा. वेटरनी कॉलेजों के 52 व सेल्फ फाइनेंस के आठ सीटों पर एडमिशन होगा.

Also Read: BCECE : मेडिकल-इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा का बदलेगा पैटर्न, अगले साल से होगी सिर्फ लिखित परीक्षा
मुख्य तिथि

  • रजिस्ट्रेशन : तीन से आठ दिसंबर रात 10 बजे तक

  • रजिस्ट्रेशन में सुधार: नौ दिसंबर

  • मेरिट लिस्ट जारी: 13 दिसंबर

  • सीट मैट्रिक्स जारी: 14 दिसंबर

  • ऑफलाइन काउंसेलिंग: 15 दिसंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें