12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mercedes Benz GLB SUV भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

Mercedes ने भारत में अपने लेटेस्ट लग्जरी SUV Benz GLB को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी पेश किया है. इस कार को EQB नाम से पेश किया गया है. जानकारी के लिए बता दें इन दोनों ही कार्स को एक ही प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है.

Mercedes Benz GLB SUV Launched: मर्सिडीज ने भारत में अपने लेटेस्ट लग्जरी एसयूवी Benz GLB को लॉन्च कर दिया है. यह एक बड़े साइज की SUV है और इसमें आपको पैसेंजर्स के बैठने लिए तीन पंक्तियां दी गयी है. जानकारी के लिए बता दें यह कंपनी की तरफ से पेश की गयी दूसरी 7 सीटर कार है. इससे पहले कंपनी ने 7 सीटर सेगमेंट में अपनी GLS को भारत में लॉन्च किया था. अगर आप अपने लिए एक प्रीमियम लग्जरी SUV की तलाश में है तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. चलिए इस नयी SUV से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Mercedes Benz GLB Design

डिजाइन की अगर बात करें तो इस नयी SUV में आपको Mercedes के ही बाकि सभी गाड़ियों जैसी डिजाइन देखने को मिल जाएगी. बता दें GLB का डिजाइन काफी हद तक GLS से भी मिलती जुलती हुई लग सकती है. इस नयी कार में आपको एक लम्बा और फ्लैट बोनट, फ्लैट रूफलाइन, स्क्वायर हेडलाइट्स, स्क्वायर व्हील आर्च देखने को मिल जाएगा. इसके रियर की अगर बात करें तो यह अभी भी काफी हद तक देखने में Mercedes Benz GLS जैसी ही है. इस SUV को कंपनी ने दो मॉडल्स में पेश किया है. इनमें Progressive Line और AMG Line शामिल है. इन दोनों ही गाड़ियों की डिजाइन एक दूसरे से काफी अलग है. प्रोग्रेसिव लाइन में आपको डुअल स्लॉट ग्रिल, कृत्रिम सिल्वर स्किड प्लेट, बाहर की तरफ क्रोम ट्रिम और 18 इंच अलॉय व्हील्स देखने को मिल जाते हैं. वहीं बात करें इसके एएमजी मॉडल की तो इस कार में पहले से शार्प बम्पर, AMG थीम वाली ग्रिल और 19 इंच अलॉय व्हील्स जैसे डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल जाते हैं.

Also Read: Hyundai Ioniq 5 EV की बुकिंग जल्द होगी शुरू, सिंगल चार्ज में देगी 480 किलोमीटर की रेंज
Mercedes Benz GLB Engine

इंजन ऑप्शंस की बात करें तो इस नयी SUV में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों का ही ऑप्शन मिल जाएगा. इस कार में 1.3 लीटर फोर सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर फोर सिलिंडर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. पावर आउटपुट की बात करें तो इसका 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 163bhp की पावर और 250nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन के साथ आपको 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. इस कार में आपको फ्रंट व्हील ड्राइव का ही ऑप्शन मिलता है. वहीं इस कार का 2.0 लीटर डीजल इंजन 190bhp की पावर और 400nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन के साथ 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है.

Mercedes Benz GLB Features

Mercedes की इस SUV में दिए जाने वाले फीचर्स की लिस्ट पर अगर नजर डालें तो इसमें ट्विन 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्विस्ट-टू-क्लोज टरबाइन AC वेंट्स, हाई क्वालिटी स्टीयरिंग व्हील्स, क्रोम बटन्स, 7 सीटर ऑप्शन, MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, Hey Mercedes वॉइस कमांड, वायरलेस चार्जर, इनबिल्ट नेविगेशन सिस्टम, पॉवर्ड फ्रंट सीट्स, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनारोमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

Mercedes Benz GLB Price

कीमत की अगर बात करें तो कंपनी ने इस SUV की शुरुआती कीमत 63.80 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है वहीं अगर आप इसके टॉप को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 69.80 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे. भारत में यह कार Audi Q7 और Land Rover Discovery जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें