सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) से एक बार फिर पूछताछ की गई. एक्ट्रेस आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुई. यहां एक्ट्रेस अपना बयान दर्ज करवाने पहुंची है. नोरा फतेही बड़ा सा बैग लेकर ईडी दफ्तर पहुंची. एक्ट्रेस ने ब्लू जींस के साथ ब्राउन कलर का टॉप पहना हुआ था. आंखों पर उन्होंने चश्मा लगा रखा था. बता दें कि नोरा से पहले भी कई बार इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है. नोरा फतेही के अलावा जैकलीन फर्नांडीज से भी पूछताछ हो चुकी है.
सूत्रों के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर के बारे में पूछताछ की जाएगी और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा. ईडी ने इस मामले में दायर अपने पहले के आरोपपत्र में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को एक आरोपी के रूप में नामित किया था, जबकि नोरा फतेही का बयान उसी अभियोजन पक्ष की शिकायत में शामिल था.
#WATCH | Nora Fatehi arrives at the Enforcement Directorate office in Delhi for questioning in Rs 200-crore money laundering case linked to conman Sukesh Chandrasekhar. pic.twitter.com/LwEOogQDTJ
— ANI (@ANI) December 2, 2022
ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी भी बनाया था. पिछले महीने जैकलीन को 2 लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर जमानत दी गई थी. बीते दिनों पुलिस ने पिंकी ईरानी को गिरफ्तार किया था, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसने ही जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था. ईडी के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से कई लग्जरी कारें और अन्य महंगे उपहार मिले थे.
Also Read: सुकेश चंद्रशेखर से जैकलीन फर्नांडीज की दोस्ती कराने वाली पिंकी ईरानी गिरफ्तार,जानें पहली मुलाकात की कहानी
गौरतलब है कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है. उस पर कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी के तौर पर नामजद किया है. ईडी के मुताबिक, फतेही और फर्नांडीज ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और अन्य तोहफे लिए थे.