श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला से जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी है. आफताब का नार्को टेस्ट किया गुरुवार को किया गया. लेकिन शुक्रवार को आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट किया जा रहा है. इसे लेकर एफएसएल की टीम दिल्ली के तिहाड़ जेल पहुंच चुकी है. आफताब को तिहाड़ जेल में कड़ी सुुरक्षा के बीच रखा जा रहा है.
Shraddha murder case | An FSL team arrives at Tihar jail in Delhi for the post-narco test of accused Aftab Poonawala.
(Pic – Visual from outside the jail, earlier today) pic.twitter.com/RQKA0oqbza
— ANI (@ANI) December 2, 2022
तिहाड़ जेल में चल रहा आरोपी का पोस्ट नार्को टेस्ट
एफएसएल के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट तिहाड़ जेल के अंदर ही कराया जाएगा. सुरक्षा को ध्यनान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है. बात दें कि बीते 26 नवंबर को जब आफताब एफएसएल के दफ्तर से बाहर निकलने क दौरान हमला किया गया था. आफताब को तिहाड़ जेल नंबर चार में सुरक्षा के बीच रखा जा रहा है.
नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से पूछे गए कई सवाल
आफताब पूनावाला से नार्को टेस्ट के दौरान कई तरह के सवाल पूछे गए थे. सूत्रों की मानें, तो श्रद्धा की हत्या कैसे की गई और उसके बाद शरीर के अंगों को कैसे ठिकाने लगाया गया. इसके अलावा पूनावाला से यह भी पूछा गया कि क्या उसने वालकर की हत्या की थी, जिसका उसने ‘हां’ में उत्तर दिया और कहा कि उस समय वह गुस्से में था. जब उससे उसके शव को काटने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि उसने आरी का इस्तेमाल किया था.
आफताब के जवाब का किया जाएगा विश्लेषण
एफएसएल के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे पोस्ट नार्कों टेस्ट के बाद आफताब के जवाब का विश्लेषण किया जायेगा. साथ ही पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट के दौरान की गई जवाब का भी विश्षलेषण किया जायेगा. इसके बाद पूनावाला को उसके दिए जवाब को बताया जाएगा.
(भाषा- इनपुट के साथ)