Lucknow News: नगर निकायों के चुनाव में आरक्षण को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए वार्डों का अंतिम आरक्षण निर्धारित करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है. नगर विकास विभाग की ओर से महोबा सहित 48 जिलों के निकायों के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. इनमें 8 नगर निगम हैं.
महोबा में नगर पालिका परिषद महोबा, नगर पालिका परिषद चरखारी, नगर पंचायत कबरई, नगर पंचायत कुलपहाड़ और नगर पंचायत करेला के लिए आरक्षण जारी किया गया है. इनमें नगर पालिका महोबा में 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं.
महोबा, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, लखीमपुर, श्रावस्ती, संत कबीरनगर, चंदौली, अमरोहा, उन्नाव, एटा, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, गोंडा, गौतमबुद्धनगर, चित्रकूट, जालौन, जौनपुर, देवरिया, पीलीभीत, प्रतापगढ़, बांदा, बागपत, बदायूं, सोनभद्र, हमीरपुर, हाथरस, हापुड़, भदोही, महराजगंज, संभल व सिद्धार्थनगर.
नगर निगम अधिनियम में दी गई व्यवस्था के मुताबिक सबसे पहले अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षण होता है। इसके बाद क्रमश: एससी पुरुष, ओबीसी महिला, ओबीसी पुरुष, महिला और अंत में सीट को अनारक्षित रखा जाता है.
Also Read: UP Nagar Nikay Chunav: पीलीभीत में आरक्षण सूची जारी होने के बाद बने नये समीकरण, देखिए पूरी लिस्ट