26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ वासियों के लिए आसान होगा एयरपोर्ट का रास्ता, रक्षा मंत्री आज करेंगे रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आ रहे हैं. राजनाथ सिंह आज शाम करीब पांच बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से सीधे वे बंगला बाजार के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वे रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे.

Lucknow News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर रहेंगे. राजनाथ सिंह आज शाम करीब पांच बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से सीधे वे बंगला बाजार के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वे रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान राजनाथ सिंह के साथ लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, क्षेत्रीय विधायक राजेश्वर सिंह, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे.

लखनऊ से बेंगलुरु के लिए होंगे रवाना

रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 ए कालिदास मार्ग जाएंगे. जहां पर रात को रुकेंगे. इसके बाद शनिवार सुबह 8:30 एयरपोर्ट पर जाएंगे. और करीब 9:00 बजे की फ्लाइट से बेंगलुरु के लिए रवाना हो जाएंगे.

कब शुरू हुआ था निर्माण कार्य

रेलवे ओवर ब्रिज अपने तय समय से पहले बना है. इसका निर्माण कार्य पिछले साल फरवरी में शुरू हुआ था. और इसे पूरा करने का लक्ष्य अगले साल मार्च रखा गया था. अभी यह नवंबर 2022 में ही पूरा हो गया है. यह पुल 1180 मीटर लंबा है और121 करोड़ रुपये लागत में बनकर तैयार हुआ है.

कानपुर रोड से एयरपोर्ट का रास्त हो जाएगा आसान

रेलवे ओवर ब्रिज के शुरू होने से कानपुर रोड से एयरपोर्ट का रास्त आसान हो जाएगा. इसके अलावा शहीदपथ, अम्बेडकर विवि, टीपी नगर और रमाबाई अम्बेडकर मैदान का रास्त भी आसान हो जाएगा. यहीं नहीं लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.

बता दें कि लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इससे पहले 15 नवंबर को राजधानी आए थे. जहां उन्होंने ऐशबाग वार्ड, सुदर्शन पुरी बस्ती में धानुक समाज के साथ संवाद किया था. इसके बाद राजाजीपुरम आवासीय कल्याण समिति के लोगों से भेंट किया था. रात में उन्होंने यहियागंज गुरुद्वारा जाकर मत्था भी टेका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें