चीन की शून्य कोविड नीति के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. सड़क पर उतर कर लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चीन में सेंसरशिप के बावजूद इंटरनेट यूजर्स बचते-बचाते विरोध कई पोस्ट शेयर कर रहे हैं, विरोध प्रदर्शन के फोटो और वीडियो के स्क्रीन शॉट लिये जा रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स और प्रशासन के बीच चूहे-बिल्ली का खेल जारी है.
चीन में वीचैट का सहारा लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग
चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में कोविड-19 सबंधी प्रतिबंधों को हटाने और आजादी की मांग करते सैकड़ों लोगों के प्रदर्शन के वीडियो ‘वीचैट’ पर शनिवार रात को सामने आए, लेकिन सेंसर किए जाने से पहले महज कुछ ही मिनट तक इस सोशल मीडिया मंच पर ये रह सके. बीजिंग के रहने वाले 26 वर्षीय एलियट वांग इससे स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा, मैं इन वीडियो के सेंसर होने से पहले लगातार रिफ्रेश करता रहा और इन वीडियो को सेव करता रहा, स्क्रीन शॉट लेता रहा. उन्होंने कहा, मेरे बहुत सारे दोस्त शंघाई के प्रदर्शनों का वीडियो साझा कर रहे हैं. मैंने भी इन्हें साझा किया है, लेकिन उन्हें जल्द ही प्रशासन द्वारा हटा दिया जा रहा है. वांग चीन के उन लाखों इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में से हैं, जो सेंसरशिप को धता बताने के लिए प्रशासन के साथ चूहे-बिल्ली का खेल रहे हैं.
Also Read: चीन तैयार कर रहा है परमाणु हथियारों का जखीरा, 1500 से ज्यादा न्यूक्लियर बम बनाने की कर रहा तैयारी
चीन में इंटरनेट में कड़े पहरे
चीनी अधिकारियों ने देश में इंटरनेट को कड़े नियंत्रण में रखा है और लगभग सभी विदेशी समाचार और सोशल मीडिया मंच की पहुंच रोकने के लिए जटिल बहुस्तरीय सेंसरशिप ऑपरेशन को अंजाम देते हैं. चीन में राजनीतिक रूप से संवेदनशील शब्दों या चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की आलोचना वाले शब्दों को इंटरनेट पर प्रतिबंधित विषयों में शामिल किया गया है. इसलिए प्रदर्शन के जारी हो रहे वीडियो को तत्काल हटा दिया जा रहा है. प्रशासन की सख्ती के बावजूद प्रदर्शन की तस्वीरें ‘वीचैट’ पर प्रसारित हो रही हैं, जो चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट है और इसके एक अरब उपयोगकर्ता हैं.
चीन में कोविड-19 नियमों में ढील
चीन में विरोध प्रदर्शनों के बीच बृहस्पतिवार को कठोर जीरो-कोविड नीति में छूट दी गई है. मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, ठंड के मौसम में लोगों की आजीविका सुनिश्चित करने के लिए पूरे चीन में पाबंदियों में ढील दी गई है. जीरो-कोविड नीति के विरोध के बाद चीन के शीर्ष औद्योगिक और व्यावसायिक केंद्र ग्वांगझू में कुछ क्षेत्रों में अस्थायी प्रतिबंध हटा दिए गए और संक्रमित लोगों के करीबी संपर्क में आए लोगों को पृथक केंद्रों के बजाय घरों में अलग रहने की अनुमति दी गई.
नोट – भाषा इनपुट